उमा भारती ने कहा मै'मोगली'हूं..शेर की सवारी करती हूं, राघोगढ़ के शेर को 2003 में कर चुकी हूं बेसुध | Uma Bharti said, I ride 'Mowgli'hun..her, I was mad to the lion of Raghogarh in 2003

उमा भारती ने कहा मै’मोगली’हूं..शेर की सवारी करती हूं, राघोगढ़ के शेर को 2003 में कर चुकी हूं बेसुध

उमा भारती ने कहा मै'मोगली'हूं..शेर की सवारी करती हूं, राघोगढ़ के शेर को 2003 में कर चुकी हूं बेसुध

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 PM IST
,
Published Date: July 6, 2020 10:58 am IST

उज्जैन। एमपी में जारी टाइगर पॉलिटिक्स में पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने भी एंट्री मार दी है, उमा भारती ने अपने आप को मोगली बताया है, और कहा है कि शेर और बाघ से नहीं डरती। उन्होने कहा कि मैं शेर की सवारी करती हूं।

ये भी पढ़ें: मंत्री सिलावट से सवाल पूछने वाली युवती ने थाने में दर्ज कराई शिकायत, मंत्री समर्थकों पर ट्रोल करन…

उमा भारती ने कहा कि राघोगढ़ के शेर को 2003 में बेसुध कर चुकी हूं, साथ ही उन्होने कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए नेताओं को खबरदार भी किया है और कहा कि बीजेपी सरकार में कोई भी विभाग मलाईदार नहीं होता, यहां हर व्यक्ति सेवक है सेवक।

ये भी पढ़ें: गैंगस्टर अबू सलेम पर उपन्यास लिखने वाले राज्य के अफसर ने किया रंगभे…

बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के ‘टाइगर जिंदा है वाले बयान के बाद नेताओं के बयानों की बाढ़ आ गई है, इसी कड़ी में कांग्रेस के पूर्व मंत्रियों ने पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को शेर बताया था। वहीं भाजपा नेताओं ने शिवराज और सिंधिया को टाइगर करार दिया था।

ये भी पढ़ें: जनसंघ के पहले अध्यक्ष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती, प्रदेशाध्य…

 
Flowers