उज्जैन: कोविड 19 से बचाव के लिए केंद्र सरकार ने पूरे देश को लॉक डाउन करने का फैसला लिया है। राज्य की सरकार भी राहत के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में उज्जैन जिला प्रशासन ने शहर के 6 होटलों को कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि इन होटलों को आइसोलेशन वार्ड बनाने के लिए प्रशासन ने अपने कब्जे में लिया है। इस संबंध में प्रशासन ने सभी होटलों को अधिग्रहण के लिए नोटिस जारी कर दिया है।
वहीं, दूसरी ओर मध्यप्रदेश शासन ने क्वारंटाइन केिए जाने से मना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सरकार ने आज निर्देश जारी करते हुए कहा है कि ऐसा करने वालों के खिलाफ महामारी अधिनियम 2020 तहत कार्रवाई किया जाएगा। बता दें कि महामारी अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन करने / न मानने पर दोषी को 6 महीने तक की कैद या 1000 रुपये जुर्माना या दोनों की सजा दी जा सकती है।
Read More: पुलिस ने शहर में तैनात किए ड्रोन, लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं
Follow us on your favorite platform: