सावधान! इन विश्वविद्यालयों की मान्यता है फर्जी, कहीं आपने भी तो नहीं लिया यहां एडमिशन
सावधान! इन विश्वविद्यालयों की मान्यता है फर्जी, कहीं आपने भी तो नहीं लिया यहां एडमिशन
:
Deepak DilliwarModified Date:
November 29, 2022 / 07:56 PM IST,
Published Date :
July 24, 2019/9:43 am IST
नई दिल्ली: नए शिक्षण सत्र 2019-20 की शुरुआत के साथ ही छात्रों का एडमिशन शुरू हो गया था। अब दाखिले की प्रक्रिया लगभग अंतिम पड़ाव पर है। लेकिन क्या आपको पता है जिस कॉलजे में आप एमिशन ले रहे हैं उसकी मान्यता असली है या आपके कॅरियर से खिलवाड़ किया जा रहा है। यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन यानि यूजीसी ने मंगलवार को ऐसे विश्वविद्यालयों की सूची जारी की है जो फर्जी हैं।
जारी सूची में बताया गया है कि पूरे देश में 23 ऐसे विश्वविद्यालय ऐसे हैं जो फर्जी हैं। जारी सूची के अनुसार सबसे अधिक फर्जी विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश और दिल्ली में संचालित हैं। अकेले उत्तर प्रदेश में आठ फर्जी विश्वविद्यालय चल रहे हैं, जबकि दिल्ली में सात फर्जी विश्वविद्यालय चल रहे हैं।