नई दिल्ली: कॉलेजों में एडहॉक में पढ़ा रहे टीचर्स के लिए यूजीसी ने खुशियों की सौगात दी है। यूजीसी ने देशभर के सभी केंद्रीय, राज्य व डीम्ड विश्वविद्यालयों को स्थायी नियुक्ति का निर्देश जारी किया है। पत्र में कहा गया है कि निश्चित समय सीमा के अंदर सभी रिक्त पदों को भरा जाए ताकि उच्च शैक्षणिक संस्थानों में गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा पर दुष्प्रभाव ना पड़े। बता दें इससे पहले भी यूजीसी ने 4 जून 2019 को विश्वविद्यालयों/कॉलेजों और डीम्ड विश्वविद्यालयों को स्थायी नियुक्ति संबंध में पत्र जारी किया था, लेकिन कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में अभी पद रिक्त हैं।
इस संबंध में यूजीसी ने पुन: पत्र जारी करते हुए कहा है कि सभी विश्वविद्यालय और कॉलेज ये सुनिश्चित करें कि सभी रिक्त पद त्वरित रूप से भरें। इस संदर्भ में सरकार की आरक्षण नीति तथा सभी ब्यौरे यूजीसी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। कृपया उन निर्देशों का पालन करते हुए आश्वस्त करे कि खाली पद भर दिए जायेंगे और नियुक्ति प्रक्रिया जल्द आरम्भ करें।
इस संबंध में दिल्ली यूनिवर्सिटी के एकेडमिक काउंसिल के पूर्व सदस्य प्रो हंसराज सुमन ने बताया कि यूजीसी के दिशा निर्देश पर अपने विभागों और कॉलेजों ने 4500 पदों को भरने के लिए विज्ञापन निकाले थे, लेकिन 150 पदों पर भर्ती किए जाने के बाद यह प्रक्रिया बंद कर दी गई।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/Y5w2cqfFe5s” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
PM Modi Visit: आज से 21 नवंबर तक इन तीन…
2 hours ago