UGC ने जारी किया नया अकेडमिक कैलेंडर, M.Phil. और Ph.D. के स्टूडेंट्स को 6 महीने के एक्सटेंशन की अनुमति | UGC has released new academic calendar, M.Phil. And Ph.D. Students allowed 6 months extension

UGC ने जारी किया नया अकेडमिक कैलेंडर, M.Phil. और Ph.D. के स्टूडेंट्स को 6 महीने के एक्सटेंशन की अनुमति

UGC ने जारी किया नया अकेडमिक कैलेंडर, M.Phil. और Ph.D. के स्टूडेंट्स को 6 महीने के एक्सटेंशन की अनुमति

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 PM IST
,
Published Date: May 1, 2020 10:57 am IST

नई दिल्ली। यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) ने वार्षिक परीक्षा की सभी डिटेल और यूनिवर्सिटी और कॉलेजों के लिए नया अकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है, जो कोरोनावायरस लॉकडाउन की वजह से बंद हैं। यूजीसी (UGC) की गाइडलाइन्स के मुताबिक, पुराने स्टूडेंट्स के लिए कॉलेज अगस्त के महीने से शुरू होंगे, जबकि नए स्टूडेंट्स के लिए कॉलेज का सत्र सितंबर के महीने से शुरू किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:4 मई से होने वाली 10वीं-12वीं की शेष परीक्षाएं स्थगित, माशिमं ने जारी किया था…

टर्मिनल सेमेस्टर/ईयर परीक्षा 01 जुलाई से 15 जुलाई के बीच आयोजित की जाएगी, जिसके नतीजे 31 जुलाई तक दिए जाएंगे। इंटरमीडिएट सेमेस्टर/ईयर परीक्षा का आयोजन 16 जुलाई से 31 जुलाई के बीच किया जाएगा और उसका रिजल्ट 14 अगस्त तक दिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: CBSE ने दी जानकारी, लॉकडाउन के बाद हो सकते हैं 12वीं के बचे हुए पेपर

यूनिवर्सिटी और कॉलेजों को पेंडिंग एग्जाम के बारे में यूजीसी ने कहा है कि यूनिवर्सिटी कम समय में परीक्षाएं आयोजित कराने के लिए नए और अल्टरनेटिव तरीके अपना सकती हैं, यूजीसी ने ये भी कहा है कि यूनिवर्सिटी कुशल और नए तरीके अपनाकर एग्जाम के समय को 3 घंटे से कम करके 2 घंटे कर सकती हैं। इसके साथ ही अपने अध्यादेशों या नियमों के अनुसार परीक्षाएं ऑफलाइन या ऑनलाइन आयोजित करा सकती हैं।

ये भी पढ़ें: NIELIT करेगा कई पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

यूजीसी ने M.Phil. और Ph.D. के स्टूडेंट्स को 6 महीने के एक्सटेंशन की अनुमति दे दी है। इसके साथ ही कमीशन ने ये भी कहा है कि यूनिवर्सिटी Ph.D. , M. Phil और Viva -Voce के लिए एग्जाम गूगल, स्काइप, माइक्रोसॉफ्ट टेक्नोलॉजी या अन्यू टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित कराई जा सकती हैं।

ये भी पढ़ें: प्रदेश स्तरीय किक बाक्सिंग ई-टूर्नामेंट का आयोजन, 13 जिलों के 358 ख…

सत्र 2020-21 के लिए ये है अकेडमिक कैलेंडर

– सेकेंड और थर्ड ईयर के स्टूडेंट्स की क्लासेस 1 अगस्त से शुरू होंगी।

– फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स के लिए क्लासेस 1 सितंबर से शुरू होंगी।

– परीक्षाएं 26 मई से 25 जून तक आयोजित कराई जाएंगी।

– समर वेकेशन 1 जुलाई से 30 जुलाई तक होंगे।

– नए अकेडमिक सेशन का आगाज 2 अगस्त 2021 को होगा।

COVID-19 महामारी के मद्देनजर यूनिवर्सिटी के लिए परीक्षाओं और अकेडमिक कैलेंडर पर यूजीसी के निर्देश नई दिल्ली में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ की उपस्थिति में जारी किए गए।