रायपुर। अंतराष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में युगांडा से आए कलाकारों को रायपुर का जंगल सफारी बहुत पंसद आया और छत्तीसगढ़ वासियों को युगांडा कलाकारों के डांस परफॉमेंस पंसद आया। युगांडा के कलाकारों जैसे ही वाडंगू वाद्ययंत्रों के साथ परफॉमेंस देने मंच पर उतरते थे इनके साथ ही अपनी चेयर पर बैठे दर्शक भी इनके साथ झूम उठते थे।
ये भी पढ़ें- एसबीआई के ग्राहकों के साथ अब नहीं होगी धोखाधड़ी, 1 जनवरी से बदल रहा…
इस पूरे महोत्सव में इनके वाद्ययंत्रों के साथ डांस बेहद ही रोचक रहा। युगांडा की टीम ने हजारों साल पुरानी अपने देश की पंरपरा का फोक डांस किया, जिसे वे अपने घर धन आने पर और राजा महाराजाओं के सामने किया करते है।
ये भी पढ़ें- कांग्रेस नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, दो हमलावरों ने दिया वा…
रविवार को शिल्प बाजार ये सभी कलाकार शॉपिंग करने आएं जहां उन्हें छत्तीसगढ़ के शिल्प कलाकारों के शिल्प सामान भी बहुत अच्छे लगे खास कर करके युगांडा की युवतियों को कोसे की साड़ी बहुत पंसद आई।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/ZNlqNm0v8Mg” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>