उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी को कहा बड़ा भाई? बोले दिल्ली जाउंगा मिलने | Uddhav Thackeray said PM Modi's elder brother? Said to go to Delhi to meet

उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी को कहा बड़ा भाई? बोले दिल्ली जाउंगा मिलने

उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी को कहा बड़ा भाई? बोले दिल्ली जाउंगा मिलने

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 PM IST
,
Published Date: November 27, 2019 6:57 am IST

मुंबई। मंगलवार को मुंबई स्थित ट्राइडेंट होटल में शिवसेना, एनसीपी, कांग्रेस और कुछ छोटे दलों की संयुक्त बैठक हुई। इस दौरान उद्धव ठाकरे ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को लेकर तंज कसा। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर आप हमें गले लगाओ और जब जरूरत न हो तो छोड़ दो। आपने हमें दूर रखने की कोशिश की। मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि राज्य का संचालन करूंगा। मैं इसके लिए सोनिया गांधी समेत अन्य लोगों को धन्यवाद देता हूं। मैं बड़े भाई से मिलने दिल्ली भी जाऊंगा।

यह भी पढ़ें —शिवसेना कार्यकर्ता को रास नहीं आया गठबंधन, इस्तीफे के साथ कहा- अंतरात्मा नहीं…

उद्धव के ‘बड़े भाई’ वाले संबोधन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात का संकेत माना जा रहा है। उद्धव ठाकरे ने संयुक्त बैठक के दौरान यह भी कहा, ‘हम एक-दूसरे पर यकीन रखकर देश को नई दिशा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की कुर्सी में बहुत कीलें होती हैं। बाकी मेरे हिंदुत्व में किसी भी प्रकार का झूठापन नहीं है।’

यह भी पढ़ें — अंतरिक्ष की उड़ान में एक और छलांग, मिलिट्री सैटेलाइट कार्टोसैट-3 की…

शिवसेना प्रमुख उद्धव ने कहा, ‘मैं देवेंद्र फडणवीस द्वारा उठाए गए सभी सवालों का जवाब देने को तैयार हूं। मुझे किसी भी चीज का भय नहीं है। झूठ हिंदुत्व का हिस्सा नहीं है। जरूरत पड़ने पर आप हमें गले लगाओ और जब जरूरत न हो तो छोड़ दो। आपने हमें दूर रखने की कोशिश की।’

यह भी पढ़ें — उद्धव ठाकरे का 28 को राज तिलक, शपथ ग्रहण समारोह में मोदी-शाह को भी …

उद्धव ने यह भी कहा, ‘मैं आपकी ओर से दी गई जिम्मेदारी को ग्रहण करता हूं। मैं अकेला नहीं हूं बल्कि आप सभी मेरे साथ मुख्यमंत्री हैं। आज जो हुआ वही वास्तविक लोकतंत्र है। हम सभी मिलकर राज्य के किसानों के आंसू पोछेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘हम इस महाराष्ट्र को फिर से वैसा ही महाराष्ट्र बनाएंगे जैसा कि शिवाजी महाराज का ख्वाब था।’

यह भी पढ़ें — 21 आयकर अफसरों को जबरन रिटायर किया गया, दो एमपी के भी शामिल, भ्रष्ट…

शिवसेना के नेता संजय राउत से जब सवाल किया गया कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी उद्धव के शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया जाएगा तो उन्होंने कहा, ‘हां सभी को निमंत्रण भेजा जाएगा, यहां तक अमित शाह जी को भी न्योता भेजा जाएगा।’

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/Qn2pX6SUyMs” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>