बड़ी खबर! शिवसेना और भाजपा फिर से एक साथ आएंगे? सीएम उद्धव ठाकरे ने कही बड़ी बात... | Uddhav denies reconciliation with BJP

बड़ी खबर! शिवसेना और भाजपा फिर से एक साथ आएंगे? सीएम उद्धव ठाकरे ने कही बड़ी बात…

बड़ी खबर! शिवसेना और भाजपा फिर से एक साथ आएंगे? सीएम उद्धव ठाकरे ने कही बड़ी बात...

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 PM IST
,
Published Date: July 6, 2021 2:40 pm IST

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को उन अफवाहों को खारिज कर दिया कि शिवसेना और भाजपा फिर से एक साथ आ सकते हैं और उन्होंने हाल में संपन्न विधानमंडल के मॉनसून सत्र के दौरान विपक्षी दल के व्यवहार की भी आलोचना की।

Read More: अफवाहों पर ध्यान न दें…पूरी तरह स्वस्थ हैं मंत्री कवासी लखमा, तबीयत बिगड़ने की खबर फर्जी

पिछले कुछ दिनों से राजनीतिक हलकों में कयास लगाए जा रहे थे कि ठाकरे नीत शिवसेना और भाजपा के बीच मेल-मिलाप की संभावना है, जिनकी राहें 2019 के विधानसभा चुनावों के बाद जुदा हो गई थीं। उन्होंने दोनों दलों के एक बार फिर हाथ मिलाने के सवाल पर कहा, ‘‘जब हम 30 वर्षों तक साथ थे तो जो कुछ नहीं हुआ वह अब क्या होगा।’’

Read More: कैबिनेट का हुआ विस्तार, इन नेताओं के नाम पर लगी मुहर, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने पास रखे वित्त सहित ये 13 विभाग

दो दिवसीय सत्र समाप्त होने के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सदस्यों के कृत्य स्वस्थ लोकतंत्र की निशानी नहीं हैं। विधानसभा अध्यक्ष के कक्ष में पीठासीन अधिकारी भास्कर जाधव से कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने के लिए भाजपा के 12 विधायकों को सोमवार को एक वर्ष के लिए विधानसभा से निलंबित कर दिया गया।

Read More: जयमाला के बाद शादी से भाग गया दूल्हा, जाकर दुल्हन के भाभी से कर ली शादी

ठाकरे ने कहा, ‘‘भाजपा को उस प्रस्ताव पर हंगामा करने की जरूरत क्या थी जिसमें केंद्र सरकार से राज्य के पिछड़ा वर्ग आयोग को 2011 की जनगणना का आंकड़ा मुहैया कराने के लिए कहा गया है ताकि ओबीसी की संख्या का पता चल सके…क्या हम कह सकते हैं कि ओबीसी से उसकी शत्रुता सामने आ गई।’’ उन्होंने कहा कि भाजपा विधायकों के व्यवहार से ‘‘हमारा सिर शर्म से झुक गया।’’

Read More: Chhattisgarh Monsoon news 2021 : छत्तीसगढ़ के इन जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

 
Flowers