पानी-पानी संस्कारधानी, पुल पार करते बाइक सवार दो युवक बहे, एक को बचाया दूसरे की तलाश जारी, इधर नाले के तेज बहाव में गुम हुआ युवक | Two young men rushed on the bike crossing the bridge Saved one and continued searching for another Here the young man lost in the fast flow of the drain

पानी-पानी संस्कारधानी, पुल पार करते बाइक सवार दो युवक बहे, एक को बचाया दूसरे की तलाश जारी, इधर नाले के तेज बहाव में गुम हुआ युवक

पानी-पानी संस्कारधानी, पुल पार करते बाइक सवार दो युवक बहे, एक को बचाया दूसरे की तलाश जारी, इधर नाले के तेज बहाव में गुम हुआ युवक

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 PM IST
,
Published Date: August 10, 2020 3:23 am IST

जबलपुर । शनिवार की देर रात से हुई झमाझम बारिश से निगम के दावों की पोल खुल गई है। शहर के निचले इलाकों में जल भराव होने से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। नदी-नाले उफान पर हैं। शहर के व्यस्तम इलाके में सड़क पार करते हुए एक युवक नाली में गिर गया, लोगों ने बचाने की कोशिश की…लेकिन पानी का तेज बहाव होने से युवक बह गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस युवक की तलाश में जुटी है।

ये भी पढ़ें- भाजपा नेता विक्रम उसेंडी ने जीती कोरोना से जंग, AIIMS रायपुर के सभी डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ को दिया धन्यवाद

जबलपुर में शनिवार रात से लगातार बारिश होने से नदी-नाले उफान पर हैं। पुल पार करते हुए दो युवक नदी में बह गए हैं। घटना खमरिया थाना क्षेत्र की है। जहां परीयट नदी उफान पर है। पुल के ऊपर से पानी बह रहा है, उसके बाद भी दो बाइक सवार पुल पार कर रहे थे, लेकिन तेज बहाव की वजह से वे बाइक समेत नदी में जा गिरे। इनमें से एक युवक तो सकुशल बाहर निकल आया लेकिन दूसरे युवक का कहीं पता नहीं चला है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश की, पानी के तेज बहाव से रेस्क्यू रोकना पड़ा, आज सुबह से युवक की तलाश शुरु की गई है।

ये भी पढ़ें- UPSC टॉपर सिमी करण से पाइए अपने सवालों का जवाब, सोमवार शाम 5 बजे

वहीं शहर अग्रवाल कॉलोनी, अमानपुर, सुहागी, महाराजपुर समेत कई इलाकों में लोगों में घरों में पानी घुस गया है। जलभराव से परेशान लोगों का कहना है कि निगम ने सड़कें तो ऊंची बना दी हैं, लेकिन नालों की सफाई नहीं की गई, ऐसे में बरसात की पानी घरों में घुस रहा है।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी को लिखा पत्र, कहा- आंदोलन करिए, जानिए

इधर बरेला की हिरण नदी उफान पर है, गौर इलाके में पुल के ऊपर से पानी बहने से आवागमन बुरी तरह से प्रभावित है। इसके बाद भी कुछ लोग जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे हैं।

 

 
Flowers