भोपाल: चलती ट्रेन में चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस की टीम ने आरोपियों के पास से लगभग 6 लाख रुपए का सोना-चांदी जब्त किया है। बताया जा रहा है कि दोनों चोरो को पहले भी कई बार गिरफ्तार किया जा चुका है। दोनों साल 2019 से स्थाई वारंट में थे और फरार वल रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार दो शातिर चोर ट्रेनों से लेकर रेलवे कॉलोनी में चोरी की घटना को अंजाम देते थे। दोनों शातिर चोरों को धर दबोचा है। आरोपियों के पास से 6 लाख रुपए का सोना-चांदी के जेवरात भी बरामद किए गए हैं।