रायपुर: कोरबा वन मंडल के ग्राम गुरमा के आश्रित ग्राम कठरा डेरा में एक अर्ध व्यस्क हाथी एक ग्रामीण के घर में घुस आया। घर में घुसने के कुछ देर बाद ही हाथी बेहोश होकर गिर पड़ा। मामले की जानकारी मिलते ही डीएफओ और एसडीओ मौके पर पहुंचे। वहीं अब हाथी के इलाज के लिए बिलासपुर और रायपुर से एक्सपर्ट की टीम कठराडेरा के लिए रवाना हो गई है। बताया जा रहा है कि हाथी के इलाज में जुटे वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट और चिकित्सक लगातार निगरानी बनाए हुए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार कोरबा वन मंडल के ग्राम गुरमा के आश्रित ग्राम कठरा डेरा में एक अर्ध व्यस्क हाथी बस्ती में घुस आया। ग्रामीण कुछ समझ पाते इसी बीच हाथी ग्रामीण गजाराम राठिया के बाउंड्रीवाल को तोड़कर घर के आंगन में पहुंच गया। घर के आंगन में हाथी को देख घर के लोगों के बीच भगदड़ मच गई। इसी बीच हाथी कुछ देर बाद ही ग्रामीण के आंगन में अचेत होकर गिर गया और तड़पने लगा। हाथी के दहशत से सहमे ग्रामीणों ने किसी तरह बीट गार्ड को हाथी की तबियत बिगडऩे की जानकारी दी।
Read More: गुजरात के कई शहरों में महसूस किए गए भूकंप के झटके, घरों से निकलकर सड़कों पर आए लोग
डीएफओ की मौजूदगी में अस्वस्थ हाथी को वन विभाग के अमले और ग्रामीणों की मदद से करवट लिटाया गया है। हाथी के सांस लेने की गति और शरीर का तापमान सामान्य है। हाथी बार-बार उठने की कोशिश कर रहा है, परन्तु उठ नहीं पा रहा है। हाथी के शरीर में पर्याप्त ताकत नहीं है। हाथी अर्ध वयस्क है, उसकी ऊंचाई 1.9 मीटर है। वन मंडलाधिकारी कोरबा एन गुरूनाथन और अधीनस्थ अधिकारी मौके पर वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट चिकित्सकों के साथ मौजूद हैं और अस्वस्थ हाथी का इलाज जारी है।