बारामुला एनकाउंटर में दो आतंकी ढेर, बुरहान वानी की तर्ज पर नॉर्थ कश्मीर में था एक्टिव, मुठभेड़ जारी | Two terrorists killed in Baramula encounter

बारामुला एनकाउंटर में दो आतंकी ढेर, बुरहान वानी की तर्ज पर नॉर्थ कश्मीर में था एक्टिव, मुठभेड़ जारी

बारामुला एनकाउंटर में दो आतंकी ढेर, बुरहान वानी की तर्ज पर नॉर्थ कश्मीर में था एक्टिव, मुठभेड़ जारी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 PM IST
,
Published Date: August 17, 2020 2:26 pm IST

जम्मू। बारामुला एनकाउंटर पर DGP दिलबाग सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि दो आतंकी अब तक मारे गए हैं। मारे गए आतंकियों में से एक सैजाद हैदर उर्फ जज्जा जो बुरहान वानी की तर्ज पर नॉर्थ कश्मीर में एक्टिव था। इसके द्वारा दहशतगर्द बनाए गए 20 के करीब लोगों को हमने पकड़ा है। वसीम बारी की हत्या के पीछे भी यही था ।

ये भी पढ़ें:गर्भवती महिला के लिए देवदूत बने पुलिस जवान, कोरोना पॉजिटिव बच्चे सहित अन्य को पार कराया उफनता नाला

वहीं सैजाद का तैयार किया हुआ दूसरा आतंकी अनातुल्ला मीर भी ऑपरेशन में मारा गया। तीसरा साथी हो सकता है उस्मान हो जो लश्कर का पाकिस्तान की तरफ से नॉर्थ जोन का कमांडर है। जो अभी भी जारी मुठभेड़ में शामिल है।

ये भी पढ़ें: जनकपुर को नगर पंचायत बनाए जाने की मांग, जनप्रतिनिधियों को कांग्रेस …

बता दें कि तलाशी के दौरान एक ​आतंकवादी सेब के पेड़ के ऊपर बैठा था और उसने फिर से सुरक्षा बलों पर फायरिंग की। सुरक्षा बलों ने उसे मार गिराया, अभी ऑपरेशन जारी है। मारे गए आतंकवादी से भारी मात्रा में हथियार और बाकी सामान बरामद हुआ है।

ये भी पढ़ें: केंद्रीय वन मंत्री ने की छत्तीसगढ़ सरकार के कार्यों की तारीफ, कहा- …

 
Flowers