स्कूल की दो टीचर 9 साल से लापता, फिर भी लग रही हाजिरी, निकल रही तनख्वाह.. जानिए माजरा | Two school teachers missing for 9 years, still looking attendees, salaried wages

स्कूल की दो टीचर 9 साल से लापता, फिर भी लग रही हाजिरी, निकल रही तनख्वाह.. जानिए माजरा

स्कूल की दो टीचर 9 साल से लापता, फिर भी लग रही हाजिरी, निकल रही तनख्वाह.. जानिए माजरा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 PM IST
,
Published Date: July 27, 2019 3:38 am IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के बैतूल में एक स्कूल की दो टीचर बीते नौ साल से लापता है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि दोनों टीचर बच्चों को अब भी कागजों पर पढ़ा रही हैं और उनकी तनख्वाह भी निकल रही है, जहां दो टीचर कभी स्कूल तो नहीं आती लेकिन विभाग के कागजातों में बच्चों को बाकायदा पढ़ा रही हैं और उनका नाम विभाग के पोर्टल पर भी दर्ज है ।

पढ़ें- रात में चेकिंग पर निकले एसपी, ड्यूटी से नदारद रहने वाले 7 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड

इस बड़ी अंधेरगर्दी का खामियाजा यहां बच्चे उठा रहे है और एक शिक्षक पांच कक्षाओं को पढ़ा रहा है। मामला चिचोली विकासखंड के धनियजाम के मिडिल स्कूल का है। दरअसल धनियांजाम के इस माध्यमिक स्कूल में 3 टीचरों की पोस्टिंग है जिनमे से महिला टीचर मीना गणेशे जो कि पिछले 9 सालों से स्कूल ही नही आई है वे 16 नवम्बर 2010 से बिना सूचना के अनुपस्थित हैं ।

पढ़ें- तीन माह बाद मां को वृद्धाश्रम से घर ले जाने आया IPS बेटा, भर आई आखे…

लेकिन आदिवासी विभाग एजुकेशन पोर्टल में इनकी उपस्थिति दर्ज करा रहा है । दूसरी टीचर रजनी कटारे की पोस्टिंग स्कूल में है लेकिन मैडम अपने रुतबे के चलते 7 नवम्बर 2014 से अपनी सुविधा वाले पाढर स्कूल में अटैच है। इस सरकारी मिडिल स्कूल में 70 बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी एक शिक्षक ए के पानकर के कंधों पर है।

पढ़ें- दोस्त की पत्नी के साथ घूमने निकला था युवक, मॉल के सामने से दोनों का…

सरेराह युवक युवती का अपहरण

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/cp3Mi-qG3tM” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 

 
Flowers