जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में एकाएक कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं। इधर आज जगदलपुर में दो लोगों की रिपोर्ट रैपिड टेस्ट में पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया। वहीं अब आरटी-पीसीआर जांच के बाद ही कोरोना की पुष्टि होगी। वहीं जांच के लिए सैंपल को भेजा गया है।
Read More News: देश के इन 30 जिलों में हैं कोरोना के सबसे ज्यादा मामले, लॉकडाउन 4 में भी यहां नहीं मिलेगी को
उल्लेखनीय है कि जगदलपुर में पहले भी मरीजों की रैपिड टेस्ट में पॉजिटिव मिलने का मामला सामने आया था। वहीं जब आरटी-पीसीआर से सैंपल की जांच की गई तो रिपोर्ट निगेटिव आया।
Read More News: हैदराबाद से सैकड़ों छात्राओं की छत्तीसगढ़ में वापसी, बस्तर के प्रयास विद्यालय में
बताते चले कि प्रदेश में रविवार का एक के बाद एक अलग-अलग जिलों में कोरोना के 25 केस सामने आए। इनमें बालोद में 9, बलौदाबाजार में 7, जांजगीर-चांपा में 6, राजिम और अंबिकापुर में 1-1 मरीज मिले। प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 92 हो गया है। वहीं एक्टिव केस की संख्या 33 है।
Read More News: बालोद में दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, महाराष्ट्र से लौटने के बाद किया गया था क्वारंटाइन