कच्ची शराब पीने से दो लोगों की मौत, रिटायर्ड डिप्टी रेंजर के घर हुआ था कार्यक्रम, इधर राजधानी में 34 पेटी एमपी की शराब जब्त | Two people killed by drinking raw liquor, program was held at the house of retired deputy ranger

कच्ची शराब पीने से दो लोगों की मौत, रिटायर्ड डिप्टी रेंजर के घर हुआ था कार्यक्रम, इधर राजधानी में 34 पेटी एमपी की शराब जब्त

कच्ची शराब पीने से दो लोगों की मौत, रिटायर्ड डिप्टी रेंजर के घर हुआ था कार्यक्रम, इधर राजधानी में 34 पेटी एमपी की शराब जब्त

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 PM IST
,
Published Date: December 29, 2020 5:11 am IST

कोरबा। जिले के बांगो थाना क्षेत्र के गुरसिया गांव में कच्ची शराब पीने से 2 लोगों की मौत हो गयी है। जानकारी के अनुसार 13 लोगों ने एक साथ बैठकर शराब पी थी। शराब पीने के बाद 3 लोगों की तबियत बिगड़ी थी। जिनमें से दो की मौत हो गयी और एक व्यक्ति का उपचार जारी है।

ये भी पढ़े:विद्यामितानों का प्रदर्शन: देर रात तक सड़क पर डटे रहे प्रदर्शनकारी, पुलिस की समझाइश के बाद लौटे

बता दें कि यहां रिटायर्ड डिप्टी रेंजर के घर कार्यक्रम हुआ था, ये सभी लोग उसी कार्यक्रम में शामिल हुए थे। जहां कच्ची शराब पीने के बाद यह घटना हुई है। घटना की जानकारी के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

ये भी पढ़े: सरकार खरीदेगी नगरनार प्लांट, विधानसभा में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पा…

इधर राजधानी रायपुर के तेलीबांधा इलाके में एमपी की शराब जब्त की गई है, साथ ही 4 शराब तस्कर गिरफ्तार हुए हैं, अवैध परिवहन कर रायपुर लायी गई शराब की 34 पेटी जब्त की गई है। जब्त की गई शराब की कीमत करीब सवा दो लाख रुपए बतायी जा रही है।

 
Flowers