मध्यप्रदेश विधानसभा के शीत सत्र से पहले 2 और विधायक कोरोना संक्रमित निकले, सोमवार से शुरू हो रहा है 3 दिवसीय सत्र | Two more MLAs Corona got infected before cold session of Madhya Pradesh Assembly

मध्यप्रदेश विधानसभा के शीत सत्र से पहले 2 और विधायक कोरोना संक्रमित निकले, सोमवार से शुरू हो रहा है 3 दिवसीय सत्र

मध्यप्रदेश विधानसभा के शीत सत्र से पहले 2 और विधायक कोरोना संक्रमित निकले, सोमवार से शुरू हो रहा है 3 दिवसीय सत्र

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 PM IST
,
Published Date: December 27, 2020 9:32 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 28 दिसंबर से शुरू हो रहा है। इससे पहले दो विधायकों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। सत्र से पहले 7 विधायक संक्रमित निकल चुके हैं। सीएम शिवराज ने भी अपना कोरोना टेस्ट कराया था। उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 

पढ़ें- FASTag नहीं लगवाया तो देना होगा दोगुना टोल टैक्स, 1 जनवरी से 2021 से लागू हो रही नई व्यवस्था

शीतकालीन सत्र से एक दिन पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार सुबह घर पर ही कोरोना का टेस्ट कराया। दोपहर में उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। सोमवार से तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र  30 दिसंबर तक चलेगा।

पढ़ें- कचरा न फैलाने का संकल्प लें, देश को एक बार इस्तेमाल…

उनसे पहले शनिवार को प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा और विधानसभा के अधिकारियों और कर्मचारी कोरोना टेस्ट करा चुके हैं। रिपोर्ट के अनुसार अब तक विधानसभा के 77 में से 34 कर्मचारी कोरोना संक्रमित निकल चुके हैं। पहले इनका रैपिड एंटीजन टेस्ट हुआ, इसके बाद आरटी पीसीआर भी कराई गई।

पढ़ें- वाहन के कागजात नहीं करा पाए हैं रिन्यू, तो 31 तक जर…

शीतकालीन सत्र को देखते हुए सभी कर्मचारियों का टेस्ट कराया गया था। इसमें काफी संख्या विधायक विश्राम गृह के कर्मचारियों की भी है, जहां विधायक या उनके साथ आने वाला स्टाफ रुकता है। कोरोना संक्रमित निकले कर्मचारियों की विधानसभा कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग करा रही है। यह सभी लगातार ड्यूटी कर रहे थे। इनमें कुछ को सामान्य सर्दी-खांसी और कुछ को तो कोई भी लक्षण नहीं थे।

 

 
Flowers