ससुराल पहुंचे हिस्ट्रीशीटर की पत्थर से कुचलकर हत्या, इधर माना कोविड़ अस्पताल के पास युवक को चाकू से गोदा, मौत | two man murder in raipur, police found one man dead body in mana covid hospital

ससुराल पहुंचे हिस्ट्रीशीटर की पत्थर से कुचलकर हत्या, इधर माना कोविड़ अस्पताल के पास युवक को चाकू से गोदा, मौत

ससुराल पहुंचे हिस्ट्रीशीटर की पत्थर से कुचलकर हत्या, इधर माना कोविड़ अस्पताल के पास युवक को चाकू से गोदा, मौत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 PM IST
,
Published Date: November 20, 2020 1:20 am IST

रायपुर। राजधानी रायपुर में कानून व्यवस्था भगवान भरोसे नजर आती है। शहर में रोजाना चाकूबाजी और एकाध दिन हत्या के मामले सामने आ रहे है। गुरूवार देर रात दो थाना इलाको में नशे के चलते हत्या के मामले सामने आए है। जिसमें दोनों मामलो में आरोपी फरार है।

Read More News: बसपा सु​प्रीमो मायावती के पिता प्रभु दयाल का निधन, सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक

ससुराल पहुंचा था हिस्ट्रीशीटर, सालों ने ले ली जान

देर रात सुदामा नगर में अपनी पत्नी को पूछने ससुराल आए पुराने हिस्ट्रीशीटर की पत्नी के परिवार वालों ने सिर पर भारी पत्थर पटककर उसकी हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक मृतक भोले सिंह क्षत्री अपनी पत्नी की पतासाजी के लिए सुदामा नगर स्थित अपने ससुराल पहुंचा था, जहां मृतक और उसके सालों के बीच नशे की हालत में विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपियों ने घर के पास पड़े भारी पत्थर उसके सर पर दे मारा। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Read More News: किसानों को बड़ी राहत, प्रदेश में खुलेंगे 103 नए धान खरीदी केंद्र, खाद्य विभाग ने जारी किया आदेश

अपने ही दोस्त को उतारा मौत के घाट

पुलिस के मुताबिक मृतक टिकरापारा थाना इलाके का हिस्ट्रीशीटर बदमाश था। फिलहाल मृतक के हत्यारे साले फरार बताए जा रहे है। वहीं हत्या की दूसरी वारदात रायपुर से लगे माना इलाके में सामने आई। जहां नशे की हालत में दोस्तों ने अपने ही दोस्त की चाकू मारकर हत्या कर दी।

Read More News: सहायक प्राध्यापक परीक्षा-2019: CGPSC ने जारी किया मॉडल उत्तर, 29 नवंबर तक दर्ज करा सकेंगे ऑनलाइन आपत्ति

बताया जा रहा है कि देर रात मृतक देववृत विश्वास अपने दोस्तों के साथ माना कोविड़ अस्पताल के सामने बैठे थे उसी दौरान विवाद हुआ और उसके अज्ञात दोस्तो ने चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किये जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई और सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।

Read More News: ‘छठ पूजा’ पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने पर AIBOC ने सीएम भूपेश बघेल का जताया आभार, कही ये बड़ी बात

पुलिस के मुताबिक 22 वर्षीय मृतक देववृत विश्वास 11 ब्लाक माना इलाके में रहता है और इलाके में स्थित कपड़ा दुकान में काम करता है। साथ ही मृतक भी नशे का आदी बताया जा रहा है। इस मामले में भी अज्ञात हत्यारे पुलिस गिरफ्त से बाहर बताये जा रहे है। गौरतलब है कि मामुली विवाद के चलते नशे में हत्या का कोई पहला मामला नही है पिछले दो हफ्तों की बात करे तो राजधानी में 4 से ज्यादा हत्याए हो चुकी है। और करीब 50 से ज्यादा चाकूबाजी में लोग घायल हुए हैं। फिलहाल माना थाना पुलिस अज्ञात आरोपियो के पतासाजी में जुटी हुई है।

Read More News:  मेडिकल बुलेटिन: छत्तीसगढ़ में आज 14 कोरोना मरीजों की मौत, 2149 नए संक्रमितों की पुष्टि, 1323 डिस्चार्ज

 
Flowers