सरपंच की बेटी से रेप की कोशिश, मचाने लगी शोर तो 100 फीट गहरी खाई में फें​ककर फरार हुए आरोपी | two man Attempt rape with daughter of Sarpanch

सरपंच की बेटी से रेप की कोशिश, मचाने लगी शोर तो 100 फीट गहरी खाई में फें​ककर फरार हुए आरोपी

सरपंच की बेटी से रेप की कोशिश, मचाने लगी शोर तो 100 फीट गहरी खाई में फें​ककर फरार हुए आरोपी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 PM IST
,
Published Date: November 5, 2019 6:15 am IST

अंबिकापुर: जिले के बतौली थाना क्षेत्र से सरपंच की बेटी से रेप की कोशिश का मामला सामने आया है। खबर है कि अपनी रिश्तेदार के घर जा रही सरपंच की बेटी को पहचान वाले दो युवकों ने बीच रास्ते में रोककर रेप की कोशिश की। वहीं, कोशिश नाकाम होने के बाद आरोपियों ने उसे 100 फीट गहरी खाई में फेंक दिया। इस हादसे के बाद युवती तीन दिन तक बेहोश रही। युवती को जब होश आया तो ग्रामीणों ने उसे घर पहुंचाया। युवती की आपबीती सुनकर परिजनों ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

Read More: कांग्रेस के मंत्री का बड़ा बयान, कहा- जिसे बैठक में आना है आए, मैं किसी को पीला चावल लेकर बुलाने नहीं जाऊंगा

मिली जानकारी के अनुसार अंबिकापुर जिले के एक गांव की महिला सरपंच की बेटी तीन दिन पहले अपने रिश्तेदारों के घर जा रही थी। दोनों गांवों के रास्ते के बीच जंगल पड़ता था। युवती जब जंगल के रास्ते से होकर गुजर रही थी, इसी दौरान उसकी मुलाकात दिलीप यादव और उसके दोस्त से हुई। दिलीप यादव पीड़िता से पूर्व परिचित था। दिलीप और उसके दोस्त की युवती को अकेले देख नियत बिगड़ गई। इसके बाद उन्होंने युवती के साथ रेप करने की कोशिश की, लेकिन जब वह शोर मचाने लगी तो आरोपियों ने उसे 100 ​फीट गहरी खाई में ​फेंक दिया।

Read More: ऊंट का मूत्र बताकर बेच रहा था खुद का पेशाब, लोग पी रहे थे दूध में मिलाकर

इस हादसे के बाद युवती तीन दिनों तक बेहोश अवस्था में जंगल में पड़ी रही। तीन दिन बाद युवती को जब होश आया तो इलाके के ग्रामीणों ने उसे घर पहुंचाया। युवती जब अपने घर पहुंची तो परजिन उसकी हालत देखकर दंग रह गए। घटना की जानकारी होने के बाद युवती के परिजनों ने बतौली थाना पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

Read More: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 6000 पाने के लिए किसान खुद कर सकतें हैं रजिस्ट्रेशन, जांच सकते हैं अपनी स्थि​ति..देखिए

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/MPUc6EmP4HY” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>