JCCJ के दो विधायकों ने की मंत्री जयसिंह अग्रवाल से बंद कमरे में मुलाकात, मरवाही उपचुनाव के पहले राजनीति गर्म | Two JCCJ MLAs meet Minister Jai Singh Agarwal in closed room, politics hot before Marwahi by-election

JCCJ के दो विधायकों ने की मंत्री जयसिंह अग्रवाल से बंद कमरे में मुलाकात, मरवाही उपचुनाव के पहले राजनीति गर्म

JCCJ के दो विधायकों ने की मंत्री जयसिंह अग्रवाल से बंद कमरे में मुलाकात, मरवाही उपचुनाव के पहले राजनीति गर्म

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 PM IST
,
Published Date: November 1, 2020 12:47 pm IST

पेंड्रा। जेसीसीजे के दो विधायक मंत्री जयसिंह अग्रवाल से मिलने गौरेला पहुंचे हैं, विधायक देवव्रत सिंह और प्रमोद शर्मा की मुलाकात मंत्री जयसिंह अग्रवाल से बंद कमरे में हो रही है। उपचुनाव के पहले जेसीसीजे के दो विधायकों के इस कदम से राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है।

ये भी पढ़ें:सीएम भूपेश ने कहा हमने नशे के खिलाफ अभियान छेड़ा, मुंबई से ड्रग पैडलर पकड़कर लाए, प्रदेश में लंबे…

बता दें कि आज मरवाही विधानसभा में उपचुनाव के लिए प्रचार का अंतिम दिन था, शाम 6 बजे से यहां प्रचार प्रसार थम गया है। इसी बीच अमित जोगी की पार्टी के दो विधायकों के कांग्रेस नेताओं से मुलाकात पर चर्चाएं शुरू हो गई है।

ये भी पढ़ें: मरवाही में प्रशासन कांग्रेस को वोट करने के लिए बना रही दबाव, पोलिंग…

गौरतलब है कि विधायक देवव्रत सिंह ने अमित जोगी द्वारा बीजेपी को समर्थन देने के बाद से ही देवव्रत सिंह सवाल उठा रहे थे, उनका आरोप था कि बिना किसी के जानकारी और सहमति के बीजेपी को समर्थन देना स​ही नहीं था।

ये भी पढ़ें: किसानों को न्याय योजना की तीसरी किस्त में 1500 करोड़ का भुगतान, राहु…

 
Flowers