लखनऊ । यूपी में घटते कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों को देखते हुए सरकार ने नाइट कर्फ्यू में दो घंटे की ढील दी है, अब रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ही नाइट कर्फ्यू रहेगा। इससे पहले नाइट कर्फ्यू रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तक लागू था, सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू में कोई बदलाव नहीं किया है, वह जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें : अपनी वैध-अवैध संतानों के बारे में जानकारी दें मंत्री-नेता, जनसंख्या नीति को लेकर पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने की मांग
बता दें कि राज्य में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए 50 फीसदी क्षमता के साथ रेस्टोरेंट और मॉल को खोलने की इजाजत पहले ही दी जा चुकी है, 21 जून की गाइडलाइंस में यूपी सरकार ने पार्कों को भी खोलने की इजाजत दी थी, इसके अलावा रेहड़ी पर लगने वाली दुकानों को भी चलाने की इजाजत दी गई थी, 21 जून से पहले नाइट कर्फ्यू शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक लगाया गया थां
यह भी पढ़ें : एक साथ 6 लोगों की मौत, टैंक में सटरिंग खोलते समय फै…
इधर यूपी में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से चार लोगों की मौत हुई है जबकि संक्रमण के नए मामले घटकर 100 पर आ गए हैं, स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से चार लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 22,693 हो गई है, वहीं संक्रमण के 100 नये मामले आने के बाद राज्य में अभी तक कुल 17,07,225 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, राज्य में शनिवार को संक्रमण से पीलीभीत में दो और मैनपुरी तथा गोरखपुर से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
यह भी पढ़ें : New Flights approved in Mp : सिंधिया के मंत्री बनते ही प्रदेश को मिली बड़ी सौगात, एक साथ 8 नई फ्ल…
तिरुपति: भगदड़ में छह श्रद्धालुओं की मौत
2 hours ago