खेत में रोपाई कर रही दो यवुतियां आई आकाशीय बिजली की चपेट में, उपचार के लिए लगाया गया गोबर का लेप | Two Girls Injured due to Lightning in Jashpur

खेत में रोपाई कर रही दो यवुतियां आई आकाशीय बिजली की चपेट में, उपचार के लिए लगाया गया गोबर का लेप

खेत में रोपाई कर रही दो यवुतियां आई आकाशीय बिजली की चपेट में, उपचार के लिए लगाया गया गोबर का लेप

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : July 22, 2020/1:10 pm IST

पत्थलगांव: छत्तीसगढ़ में एक ओर कोरोना का कहर जारी है तो दूसरी ओर कुदरत का कहर भी लगातार जारी है। प्रदेश के पत्थलगांव इलाके से बुधवार को ऐसी ही घटना सामने आई है, जहां दो युवती आकाशीय बिजली की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। हैरानी की बात ये है कि युवतियों के उपचार के लिए गोबर का इस्तेमाल किया गया है, जिसके बाद युवतियों की तबीयत और बिगड़ने लगी। फिर परिजनों ने ग्रामीणों के दबाव में अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों का उपचार जारी है।

Read More: डिप्रेशन से जूझ रही BIGG BOSS की पूर्व कंटेस्टेंट ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट ‘मैं ये दुनिया छोड़ रही हूं’, बाद में पता चला कि वो….

मिली जानकारी के अनुसार घटना पत्थलगांव इलाके के कोतबा गांव की है, जहां बुधवार को खेत में रोपाई का काम करने वाली दो युवतियां आकाशीय बिजली की चपेट में आ गईं। युवतियों का नाम सहौद्रा सिदार और पूनम बताया जा रहा है।

Read More: छत्तीसगढ़ में येलो अलर्ट, आगामी 24 घंटे के भीतर इन जिलों में हो सकती है मूसलाधार बारिश

उपचार के लिए युवतियों के शरीर पर लगाया गोबर का लेप
बताया जा रहा है कि परिजनों ने युवतियों के उपचार के लिए पहले गांव में ही गोबर लेप लगाया, जिसके बाद दोनों की तबीयत और बिगड़ने लगी थी। वहीं, ग्रामीणों के विरोध के बाद परिजनों ने दोनों युवतियों को अस्पताल दाखिल करवाया।

Read More: अब शादी समारोह में सिर्फ 10 लोग ही हो सकेंगे शामिल, आदेश जारी