रेत माफिया ने गोली चलाकर फैलाई दहशत, अवैध परिवहन रोकने पर दो​ किसानों ​को पीट—पीट कर किया अधमरा | two farmer beaten by sand gambler

रेत माफिया ने गोली चलाकर फैलाई दहशत, अवैध परिवहन रोकने पर दो​ किसानों ​को पीट—पीट कर किया अधमरा

रेत माफिया ने गोली चलाकर फैलाई दहशत, अवैध परिवहन रोकने पर दो​ किसानों ​को पीट—पीट कर किया अधमरा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 PM IST
,
Published Date: August 2, 2019 7:17 am IST

भिण्ड। इन दिनों रेत माफिया इस कदर सक्रिय हैं कि उन पर शासन—प्रशासन का तनिक भी खौफ नजर नही आ रहा है। किसी की क्या मजाल कि रेत माफियाओं पर उंगली उठा दे। ऐसे ही एक मामले में पढ़ोरा रेत खदान में रेत माफियाओं की दहशत कायम हैं। खदान में रेत माफिया ने जमकर हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी। और उसके बाद दो किसानों को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया।

read more : इस अस्पताल को मिली 3 नई सौगात, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- ‘अब जच्चा और बच्चा के स्वास्थ्य से खिलवाड़ नहीं’

मामला रौन थाना क्षेत्र का है जहां एक मामले में खेत से रेत का अबैध परिवहन रोकने पर दो किसानों को जमकर पीटा गया। इस मामले में एक किसान की हालात गंभीर है जिसे ग्वालियर रैफर किया गया है। इसके बाद आक्रोशित किसानों ने रेत का अबैध उत्खनन कर रही एक पोकलेन मशीन पकड़ा और पुलिस को बुलाया जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पोकलेन मशीन को जप्त नहीं किया लेकिन मामले को जांच में ले लिया है।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/Up2tKPPLNdY” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers