रायपुर: छत्तीसगढ़ में क्राइम का ग्राफ तेजी से उपर उठ रहा है, आए दिन प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से कई घटनाएं सामने आ रही है। इसी बीच धरसीवां थाना क्षेत्र से चाकूबाजी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस घटना में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। वहीं, सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार धरसीवां में रविवार शाम जमीन विवाद और पूर्व में हुए चुनाव की रंजिश को लेकर 2 गुटों में चाकूबाजी हो गई। इस घटना में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने से धरसीवां थाना पुलिस समेत आलाधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।
Follow us on your favorite platform: