नोएडा: देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा इलाके से दर्दनाक घटना सामने आई है। दरअसल गौतमबुद्ध नगर के नोएडा के सेक्टर 11 में शुक्रवार रात एक निर्माणधीन इमारत ढह गई। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए हैं। घटना की सूचना मिलने से मौके पर पहुंची एनडीआरएफ और पुलिस की टीम मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश कर रही है। वहीं, मलबे में एक और व्यक्ति के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
मामले की जनकारी होने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने नोएडा पुलिस आयुक्त को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत पहुंचाने, घायलों का उपचार कराने तथा एनडीआरएफ को तत्काल बुलाकर उनकी सहायता लेने के भी निर्देश दिए हैं।
नोएडा सैक्टर-11 में इमारत गिरने की घटना में कुल 5 व्यक्तियों को रेस्क्यू किया गया था। जिनमें से 2 व्यक्तियों को मृत घोषित किया गया है। 3 व्यक्ति खतरे से बाहर हैं, उनका उपचार चल रहा है :नोएडा पुलिस pic.twitter.com/MxFeB8l7zI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 31, 2020
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा में भवन के ध्वस्त होने की घटना का संज्ञान लेते हुए नोएडा पुलिस आयुक्त को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत पहुंचाने, घायलों का उपचार कराने तथा NDRF को तत्काल बुलाकर उनकी सहायता लेने के भी निर्देश दिए :उत्तर प्रदेश CMO pic.twitter.com/iLCEWYjDGa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 31, 2020