श्रीलंका। श्रीलंका में लगाया गया देशव्यापी कर्फ्यू बुधवार की सुबह हटा लिया गया है। वहीं संवेदनशील इलाकों में शाम 7 बजे से सुबह 4 बजे तक के लिए फिर कर्फ्यू लगा दिया गया। ईस्टर पर हुए आत्मघाती हमलों के बाद मुस्लिम समुदाय के खिलाफ भड़कने से सरकार ने सांप्रदायिक हिंसा को देखते हुए सोमवार को कर्फ्यू लगाया था।
ये भी पढ़ें: भूपेश का तीखा हमला- रमन आडवाणी और मुरली मनोहर की तरह रिटायर, बीजेपी का संबंध
कर्फ्यू के दौरान पुलिस ने 100 से ज्यादा लोगों को मुस्लिम विरोधी दंगों के लिए गिरफ्तार किया है। हालांकि बताया जा रहा है कि, पहले की अपेक्षा इन इलाकों में अब हालात सामान्य हो रहे हैं। लिहाजा मंगलवार रात से कहीं भी हिंसा की खबर नहीं है।
ये भी पढ़ें: हाईकोर्ट ने जारी की सरकारी अस्पतालों के लिए गाइड लाइन, देखिए बिन्दुवार निर्देश
गौरतलब है कि पिछले महीने तीन चर्चों और तीन लग्जरी होटलों पर 8 आत्मघाती हमलों में 258 लोग मारे गए थे, और 500 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। जिसके बाद इन हमलों से नाराज सिंहली समुदाय के लोगों ने कुछ जगहों पर मुस्लिम समुदाय की दुकानों, मस्जिदों को निशाना बनाकर हमला कर दिया था।