परीक्षा शुरू होने के दो दिन पहले 12वीं के छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन, कोरोना के चलते जनरल प्रमोशन देने की मांग | Two days before the commencement of the examination, the students of the 12th protested

परीक्षा शुरू होने के दो दिन पहले 12वीं के छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन, कोरोना के चलते जनरल प्रमोशन देने की मांग

परीक्षा शुरू होने के दो दिन पहले 12वीं के छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन, कोरोना के चलते जनरल प्रमोशन देने की मांग

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 PM IST
,
Published Date: June 7, 2020 1:11 pm IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के गांधीनगर क्षेत्र में छात्रों ने आज विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों ने 12वीं की परीक्षा को लेकर यह प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने कोरोना वायरस के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ही विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने परीक्षा की शिकायत बाल आयोग में भी करने की बात कही।

ये भी पढ़ें: सेना में शामिल होने का अच्छा मौका, भारतीय सेना में कई पदों पर निकली भर्तियां,…

विरोध प्रदर्शन के दौरान 12वीं के छात्रों का कहना था कि उन्हे भी जनरल प्रमोशन दिया जाए। छात्रों ने कहा कि यदि परीक्षा होती है और कोई छात्र कोरोना संक्रमित हो जाता है उसका जिम्मेदार कौन होगा। यहां 12वीं के छात्र-छात्राओं ने शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया।

ये भी पढ़ें: 12वीं बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किए …

बता दें कि राज्य शासन ने 12वीं की परीक्षा कराने का ऐलान किया है, प्रदेश में 12वीं की परीक्षाएं नौ जून से शुरू होने जा रही है, मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं की परीक्षाओं को लेकर मंडल ने नए सिरे से दिशा-निर्देश जारी किए हैं। कोरोना पॉजिटिव या क्वारंटाइन परिवार के छात्र के लिए अलग से परीक्षा आयोजित की जाएगी। 12वीं के बचे हुए पेपर की परीक्षा नौ जून से शुरू होने जा रही है। प्रदेश के 3682 परीक्षा केंद्रों पर होने जा रही इस परीक्षा में करीब साढ़े आठ लाख छात्र शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें: प्रयास और एकलव्य आवासीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा की…