मुरैनाः प्रदेश में कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ ही ऑक्सीजन की डिमांड भी बढ़़ने लगी है। हलात दिन ब दिन बदतर होते जा रही है। रोजाना ऑक्सीजन की कमी के चलते कोरोना मरीजों की मौत के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मुरैना के जिला अस्पताल से सामने आया है, जहां दो मरीजों की ऑक्सीजन की कमी से मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को मुरैना जिला अस्पताल में दो कोरोना मरीजों की ऑक्सीजन की कमी के चलते मौत हो गई। मरीज की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया। अस्पताल में हंगामे की खबर मिलते ही एसडीएम और कमिश्नर जिला अस्पताल पहुंचे। जैसे-तैसे कर उन्होंने मामला शांत करवाया।
वहीं, दूसरी ओर मुरैना कलेक्टर बी कार्तिकेयन के आदेश पर जिला अस्पताल में बेड खाली नहीं होने और ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं होने का नोटिस चिपका दिया गया है।