कोरोना संक्रमण की जांच के लिए शहर में दो सेंटर शुरु, लॉकडाउन तोड़ने पर 7 लोगों के खिलाफ FIR | Two centers started in the city to investigate corona infection FIR against 7 people for breaking lockdown

कोरोना संक्रमण की जांच के लिए शहर में दो सेंटर शुरु, लॉकडाउन तोड़ने पर 7 लोगों के खिलाफ FIR

कोरोना संक्रमण की जांच के लिए शहर में दो सेंटर शुरु, लॉकडाउन तोड़ने पर 7 लोगों के खिलाफ FIR

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 PM IST
,
Published Date: April 4, 2020 4:22 am IST

ग्वालियर। कोरेना की जांच के लिए अब दो सेंटर बनाए गए हैं। इन दो सेंटरों में एक दिन ही 180 टेस्ट किए जा सकेंगे।

ये भी पढ़ें-नवरात्र का नवां दिन, माता सिद्धिदात्री हर इच्छित मनोकामना करती हैं …

डीआरडीई और जीआरएमसी की लैब में जांचें संपन्न होगी । बता दें कि कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल अभी तक पुणे और भोपाल भेजे जा रहे थे ।

ये भी पढ़ें- Ram Navami 2020: मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के इन गुणों का आप भी क…

वहीं ग्वालयिर में लॉकडाउन को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है। टोटल शटडाउन में खोली गई 7 दुकानों पर प्रशसान ने मामला दर्ज किया है। 7 दुकानदारों पर एफआईआर की गई है। वहीं 5 गाड़ियां भी प्रशासन ने जब्त की हैं। बता दें कि इस समय प्रशासन ने 4 दिन का टोटल लॉकडाउन किया है।