आगराः हत्या के मामले में आगरा के सैंया थाना पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। बताया गया कि दो आरोपियों ने मिलकर स्मार्टफोन के लिए एक युवक की हत्या कर दी। मामले में खुलासा होने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि घटना 6 जनवरी की है। छह जनवरी को सैंया क्षेत्र में सरसों के खेत में युवक का शव मिला था।
मामले में जानकारी देते हुए आगरा ग्रामीण एसपी ने बताया कि एसपी ग्रामीण ने बताया कि जितेंद्र की हत्या इमली बस्ती निवासी मोनू और सुमित ने की थी। दोनों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है। पूछताछ के दौरान आरोपी मोनू ने पुलिस को बताया कि मृतक जितेंद्र के जीजा का घर उसके पड़ोस में है। जितेंद्र अपनी बहन के घर आया हुआ था। उसने देखा कि उसके पास एक अच्छा मोबाइल है। आगरा में उसकी प्रेमिका रहती है। प्रेमिका ने उससे पिछले दिनों टच स्क्रीन वाला अच्छा फोन मांगा था, ताकि दोनों वीडियो कॉल पर भी बातचीत कर सकें। उसके पास मोबाइल खरीदने के लिए रुपये नहीं थे। उसे जितेंद्र का फोन पसंद आ गया। सोच लिया कि इसे ही लूटकर अपनी प्रेमिका को दे दूंगा।
Read More: प्राइवेसी विवाद के बीच WhatsApp ने दूसरी बार दी सफाई, कहा- चैट पूरी तरह सुरक्षित
इसके बाद जितेंद्र ने अपने दोस्त सुमित को बताया कि एक काम करना है पड़ोस में मेहमान आए जितेंद्र से मोबाइल छीनना है। इसके बाद पांच जनवरी की सुबह मोनू और सुमित ने योजना के तहत जितेंद्र को खेत में घेर लिया। उसका मोबाइल छीनने लगे। विरोध करने पर उसे पीटा। उसका गला दबा दिया। मोबाइल लूटकर ले गए। पुलिस ने लूटे हुए मोबाइल से हत्या की गुत्थी सुलझाई। गांव में मोनू की हकीकत जानने के बाद हर कोई हैरान है।
उत्तर प्रदेश: आगरा के थाना सैंया में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को एंड्रायड फोन देने के लिए एक व्यक्ति की हत्या कर दी। ग्रामीण आगरा के SP ने बताया, “गर्लफ्रेंड को एंड्रायड फोन दिलाने के लिए मोनू और सुमित ने मिलकर जितेंद्र की हत्या कर दी। दोनों को हिरासत में ले लिया गया है।”(11.1) pic.twitter.com/aAS6Ka0mOV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 12, 2021
गहलोत ने विधायकों को खुश करने के लिए बनाए थे…
2 hours agoतेलंगाना के दो पुलिसकर्मियों ने की आत्महत्या
2 hours ago