लग्जरी कार में सट्टा लिखते दो सटोरिए पकड़ाए, 1 लैपटॉप, 2 मोबाइल और 1 लाख रुपए जब्त | Two bookies caught betting in luxury car, 1 laptop, 2 mobiles and 1 lakh rupees seized

लग्जरी कार में सट्टा लिखते दो सटोरिए पकड़ाए, 1 लैपटॉप, 2 मोबाइल और 1 लाख रुपए जब्त

लग्जरी कार में सट्टा लिखते दो सटोरिए पकड़ाए, 1 लैपटॉप, 2 मोबाइल और 1 लाख रुपए जब्त

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 PM IST
,
Published Date: January 25, 2021 4:44 pm IST

रायपुर: पुलिस को चकमा देने के लिए सट्टा किेंग अलग—अलग तरह के हथकंडे अपनाते रहे हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सट्टा खिलाने वालों ने ऐसा हथकंडा अपनाया, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल पुलिस ने दो सटोरियों को कार में क्रिकेट सट्टा लिखते धर दबोचा है। हैरान करने वाली बात ये है कि सटोरिए इस काम के लिए महंगी बीएमडब्ल्यू कार का इस्तेमाल कर रहे थे। ​पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 लैपटॉप, 2 मोबाइल और 1 लाख रुपए नगदी जब्त किया है।

Read More: Maruti Suzuki ने 34 हजार रुपए तक बढ़ाए अपने वाहनों के दाम, जानिए पूरी डिटेल

मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच हो रहे मैच पर चलती BMW कार में सट्टा लिख रहे थे। युवकों के इस काम की भनक जब साइबर सेल टीम को लगी तो टीम ने कार के पास पहुंचकर राजेन्द्र नगर निवासी सौरभ सबलानी और हिमांशु खटवानी को गिरफ्तार कर लिया। वही, आरोपियों के पास से 1 लैपटॉप, 2 मोबाइल, 1 लाख रुपए नगदी समेत 1 BMW कार बरामद की है।

Read More: गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले नक्सलियों ने नापाक इरादों को दिया अंजाम, ठेकेदार को उतारा मौत के घाट