राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार गिराने की साजिश? पूछताछ के बाद दो बीजेपी नेता गिरफ्तार | Two BJP leaders arrested after questioning of conspiracy to topple Gehlot government in Rajasthan

राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार गिराने की साजिश? पूछताछ के बाद दो बीजेपी नेता गिरफ्तार

राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार गिराने की साजिश? पूछताछ के बाद दो बीजेपी नेता गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 PM IST
,
Published Date: July 11, 2020 10:11 am IST

जयपुर। राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत की सरकार को कथित रूप से गिराने की कोशिशों के मामले में बीजेपी नेताओं का नाम सामने आने की खबर है, राजस्थान पुलिस ने इस मामले में दो बीजेपी नेताओं को देर रात हिरासत में लिया था, पूछताछ के बाद राजस्थान स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें: विकास दुबे के आपराधिक गढ़ शिवली में मना जश्न, उधर बिकरू गांव के लोगों ने कहा-…

रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान में विधायकों की खरीद फरोख्त मामले में ब्यावर के दो भाजपा नेताओं का नाम सामने आया है. इन नेताओं के नाम हैं भरत मालानी और अशोक सिंह. इन्हें ब्यावर उदयपुर से स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने गिरफ्तार किया है. राजस्थान SOG के मुताबिक मालानी की कॉल रिकॉर्डिंग से पता चला है कि विधायकों को खरीदने की कोशिश जा रही है.

ये भी पढ़ें: मुंबई की झुग्गी बस्ती में कोरोना रोकथाम प्रयासों की WHO ने की खुलकर…

इस खुलासे के बाद एसओजी ने भरत मालानी को हिरासत में ले लिया है, बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया, फिलहाल जयपुर में उनसे पूछताछ की जा रही है, बताया जा रहा है कि भरत मालानी राजस्थान बीजेपी में कई पदों पर जिम्मेदारी निभा चुके हैं। राजस्थान में सरकार गिराने की कोशिशों को लेकर स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने केस दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें: देश में बीते 24 घंटे में 27,114 कोरोना पॉजिटिव मिले, 519 ने तोड़ा द…

FIR के अनुसार स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप को कुछ फोन नंबरों की रिकॉर्डिंग के दौरान पता चला कि अशोक गहलोत सरकार को गिराने की साजिश चल रही है, ऐसी बात फैलाई जा रही है कि राजस्थान में सीएम और डिप्टी सीएम में झगड़ा चल रहा है, ऐसी स्थिति में कुछ ताकतें निर्दलीय और कांग्रेस के विधायकों को तोड़कर इस सरकार को गिराना चाहती हैं। एफआईआर में आरोप है कि बीजेपी नेता विधायकों को धन का प्रलोभन देकर अपने पाले में करने की कोशिश कर रहे हैं।

 
Flowers