बैकुंठपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रदेश में सियासी घमासान मचा हुआ है। वहीं, दूसरी ओर निर्वाचन आयोग की तैयारी भी जोरों पर है। निर्वाचन आयोग अधिकारियों और कर्मचारियों को चुनाव के लिए ट्रेनिंग दे रही है। वहीं ट्रेनिंग से नदारद रहने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। इसी बीच जानकारी मिल रही है कि कोरिया जिला निर्वाचन अधिकारी ने शिक्षा विभाग के दो कर्मचारियों को निलंबित करने का आदेश दिया है। बताया जा रहा है कि दोनों कर्मचारी निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित ट्रेनिंग से गायब थे।
मिली जानकारी के अनुसार कोरिया जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह ने दो सहायक शिक्षकों को निलंबित करने का आदेश जारी किया है। दोनों शिक्षक चुनाव प्रशिक्षण में अनुपस्थित पाए गए थे, इस बात की जानकारी होने पर निर्वाचन अधिकारी ने दोनों को निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि दोनों शिक्षक सोनहत ब्लॉक के स्कूलों में पदस्थ हैं।
Follow us on your favorite platform: