धमतरी, छत्तीसगढ़। धमतरी के अठवानी गली में एक कपड़ा व्यवसायी दिनदहाड़े उठाईगिरी का शिकार हो गया। इस वारदात को अंजाम देने वाले दो लोगों ने अपने आप को पुलिस बताया और ढाई लाख रूपये लेकर फरार हो गए।
पढ़ें- प्रदेश के इन शहरों में आज से लागू होगा नाइट कर्.
बताया जा रहा है कि कोलकाता का कपड़ा व्यवसायी सबिर हुसैन बेग वसूली के सिलसिले में धमतरी आया था।
पढ़ें- बिकरू कांड: 8 पुलिसकर्मियों की हो सकती है सेवा समाप्त, 37 के खिलाफ कार्रवाई क.
इसी दौरान अठवानी गली के एक कपड़ा कारोबारी से वसूली कर वापस जा रहा था। कुछ दूर जाने के बाद बाइक में दो युवक आए और उसको रोककर अपने आप को पुलिस बताया। वहीं उसके बेग में नशीली समान होने की बात कहते हुए चेकिंग करने के लिए बैग को मांगा।
पढ़ें- गुजरात में कोरोना रिटर्न्स, कर्फ्यू के पहले दिन शहर में पसरा सन्नाट..
इस दौरान बैग में रखे ढाई लाख रूपए को बड़ी सफाई के साथ निकाल वहां से फरार हो गए। कुछ देर बाद पीड़ित बैग देखा तो उसमें रखे रकम गायब थे, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। फिलहाल पुलिस मामला दर्जकर जांच में जुट गई है।
Surya Namaskar in Colleges : 12 जनवरी को प्रदेश के…
21 hours agoMP Latest News Today : सीएम आज करेंगे सेंधवा और…
24 hours agoBJP Meeting On Delhi Election 2025 : कब आएगी बीजेपी…
24 hours ago