भोपाल: स्वतंत्रता दिवस से पहले मध्यप्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है। जहां मंगलवार रात एनआईए की टीम ने पश्चिम बंगाल बम धमाके के आरोपी को इंदौर से गिरफ्तार किया है वहीं, आज क्राइम ब्रांच की टीम ने तीन भाजपा नेताओं की हत्या की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। लगातार दो दिन में मध्यप्रदेश में दो बड़ी घटानाएं हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने हैदर अली और एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मंत्री विश्वाश सारंग, पूर्व विधायक ध्रुव नारायण सिंह की हत्या की साज़िश रच रहे थे। बता दें कि हैदर अली पूर्व पूर्व विधानसभा सचिव की बेटी श्रुति के अपहरण मामले में फरार चल रहा था। हैदर पर बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या का भी आरोप है। साथ ही दोनों के खिलाफ तस्करी के कई मामले दर्ज हैं। फिलहाल मामले में पुलिस जांच कर रही है।
क्राइम ब्रांच कर रही पूछताछ
आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद क्राइम ब्रांच की टीम पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपियों ने चरस के नशे में शिवराज सिंह चौहान की हत्या की बात कही थी। फिलहाल पूछताछ जारी है। आशा जताई जा रही है कि कई अन्य मामलों को लेकर खुलासा हो सकता है।
बम धमाके का आरोपी जेहादियों को दे रहा था ट्रेनिंग
गौरतलब है कि कल एनआईए की टीम ने बंगाल में बम धमाके के आरोपी को इंदौर से गिरफ्तार किया था। बताया गया किे आरोपी किराए के मकान में जेहादियों को ट्रनिंग देने का काम कर रहा था। मौके से एनआईए की टीम को आतंकवादियों से जुड़े कई साहित्य और सीडी भी मिले हैं।
Read More: 16 साल बाद जिला सरकार के मॉडल को फिर लागू करने की तैयारी, कैबिनेट भेजा गया प्रस्ताव
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/xj9k_DW8488″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>