रायपुर: कोरोना मरीजों के तेजी से बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए छत्तीसगढ़ के शहरी क्षेत्रों में 6 अगस्त तक लॉकडाउन लागू किया गया है। गुरुवार देर रात लॉकडाउन खत्म हो जाएगा। लेकिन अभी भी लोगों में इस बात को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है कि लॉकडाउन आगे बढ़ाया जाएगा या नहीं? दुकानें और बाजार 7 अगस्त से खुलेंगे या नहीं? इसी बात को लेकर आज एक ट्विटर यूजर ने सीएम भूपेश बघेल से ट्वीट कर पूछा कि ‘सर लॉकडाउन तो और नहीं बढ़ेगा न रायपुर में’?
ट्विटर यूजर के इस प्रश्न का जवाब सीएम बघेल ने सहजता से दिया। जवाब में सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा कि भाई, शासन द्वारा ये अधिकार कलेक्टर को दिए गए हैं। वो नागरिकों और व्यापारियों से चर्चा करके फ़ैसला करेंगे। यदि राय न बढ़ाने की हुई तो नहीं बढ़ाएंगे। यदि बढ़ायेंगे तो हम सबको घर के अंदर रहना पड़ेगा। सावधान रहें-सुरक्षित रहें।
Read More: अब हर रविवार को बंद रहेंगी सभी दुकानें, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश
हालांकि आज हुई सीएम भूपेश बघेल और मंत्रियों की बैठक में यह फैसला लिया गया है कि प्रदेश के जिलों में अब लॉकडाउन लागू करने के संबंध में जिला कलेक्टर फैसला लेंगे। वे ही इस बात को तय करेंगे कि लॉकडाउन किया जाए या नहीं।
Read More: सेक्स रैकेट का खुलासा, तीन युवतियों सहित एक ग्राहक को पुलिस ने संदिग्ध हालत में दबोचा
भाई, शासन द्वारा ये अधिकार कलेक्टर को दिए गए हैं। वो नागरिकों और व्यापारियों से चर्चा करके फ़ैसला करेंगे।
यदि राय न बढ़ाने की हुई तो नहीं बढ़ाएँगे। यदि बढ़ायेंगे तो हम सबको घर के अंदर रहना पड़ेगा। सावधान रहें-सुरक्षित रहें https://t.co/AYpLg9OBsL
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 5, 2020