1 मार्च से 100 रुपए लीटर मिलेगा दूध? सोशल मीडिया पर हो रहा ट्रेंड, रेट लिस्ट भी किया जा रहा शेयर | twitter trend suggests milk price hikers 100 for one litre

1 मार्च से 100 रुपए लीटर मिलेगा दूध? सोशल मीडिया पर हो रहा ट्रेंड, रेट लिस्ट भी किया जा रहा शेयर

1 मार्च से 100 रुपए लीटर मिलेगा दूध? सोशल मीडिया पर हो रहा ट्रेंड, रेट लिस्ट भी किया जा रहा शेयर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 PM IST
,
Published Date: February 27, 2021 10:19 am IST

रायपुर: देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। कई राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए तक पहुंच गए हैं। पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर कांग्रेस सहित विपक्षी दलों ने सरकार का विरोध जताया है। वहीं, दूसरी ओर आज सुबह से ही सोशल मीडिया पर #1मार्च_से_दूध_100_लीटर ट्रेंड करने लगा है। इसके बाद अब ये कयास लगाए जा रहे हैं कि दूध के दाम 100 रुपए तक पहुंच सकते हैं।

Read More: Sovereign Gold bond: 4,612 रुपए में मिलेगा सोना, 1 मार्च से शुरू होगी सेल

मिली जानकारी के अनुसार ट्विटर पर शनिवार सुबह से ही #1मार्च_से_दूध_100_लीटर ट्रेंड हो रहा है। इसके साथ ही लोग एक अखबार की ​कटिंग शेयर की जा रही है। अखबार की कतरन में सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे संयुक्‍त किसान मोर्चा के एक पदाधिकारी का नाम है। उनके हवाले से कतरन में लिखा है कि 50 रुपए लीटर बिकने वाला दूध उससे दोगुनी कीमत यानी 100 रुपये लीटर बेचा जाएगा।

Read More: 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों को जल्द मिलेगी सौगात, सरकार के इस फैसले से बढ़ जाएगी सैलरी

वहीं, #1मार्च_से_दूध_100_लीटर के साथ ही दूध का रेट लिस्ट भी सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। जैसे पेट्रोल पर कई तरह के टैक्‍स लगते हैं, उसी तरह दूध भी कई टैक्‍स की बात कही गई है। इसमें हरा चारा टैक्‍स, तुड़ी टैक्‍स, गोबर टैक्‍स, लेबर चार्ज और किसानों का प्रॉफिट जोड़ा गया है। नीचे नोट है कि नई कीमतें 1 मार्च से लागू होंगी।

Read More: कुएं में मिली दो नाबालिग लड़कियों की लाशें, शुक्रवार से थीं लापता

 
Flowers