पूर्व CM कमलनाथ का ट्वीट! चुनाव पूर्व भगवान कहा जाने वाला अन्नदाता भाजपा नेताओं को देशद्रोही-दलाल-आतंकवादी नजर आ रहा | Tweet of former CM Kamal Nath! BJP leaders called Annadata, pre-election god, are seen as traitors-brokers-terrorists

पूर्व CM कमलनाथ का ट्वीट! चुनाव पूर्व भगवान कहा जाने वाला अन्नदाता भाजपा नेताओं को देशद्रोही-दलाल-आतंकवादी नजर आ रहा

पूर्व CM कमलनाथ का ट्वीट! चुनाव पूर्व भगवान कहा जाने वाला अन्नदाता भाजपा नेताओं को देशद्रोही-दलाल-आतंकवादी नजर आ रहा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 PM IST
,
Published Date: December 23, 2020 2:13 pm IST

भोपाल। पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर राष्ट्रीय किसान दिवस की सभी किसान भाइयों को बधाई दी है। साथ ही कहा है कि ‘‘कैसी शर्मनाक स्थिति है कि देश का अन्नदाता किसान आज अपनी मांगों को पूरी करने की गुहार को लेकर पिछले 27 दिन से कड़ाके की ठंड में देश की राजधानी की सीमाओं की सड़कों पर आंदोलन कर रहा है और केन्द्र की भाजपा सरकार हठधर्मिता व तानाशाही रवैया अपनाकर उनकी मांगों को अनसुना कर रही है।’’

ये भी पढ़ेः26 फरवरी को इंदौर से रवाना होगी रामायण एक्सप्रेस, श्रद्धालु भगवान राम के जीवन से जुड़े स्थलों का क…

पूर्व सीएम ने लिखा कि ‘‘35 से अधिक किसानों की अभी तक इस आंदोलन के दौरान जान जा चुकी है लेकिन चुनाव के पूर्व भगवान कहे जाना वाला अन्नदाता आज भाजपा नेताओं को देशद्रोही, दलाल, नक्सलवादी, आतंकवादी, सांप, बिच्छू, कुकुरमुत्ता पाकिस्तान-चीन-ख़ालिस्तान समर्थक नज़र आ रहा है, यह बेहद शर्मनाक है।

ये भी पढ़ेः विद्युत विभाग के सीनियर इंजीनियर पर उनकी ही जूनियर इंजीनियर ने लगाए…

 
Flowers