टीवी के सुपर सितारे कुशल पंजाबी का युवावस्था में निधन, घर पर लटका मिला शव | TV superstar Kushal Punjabi died at a young age Dead body found hanging at home

टीवी के सुपर सितारे कुशल पंजाबी का युवावस्था में निधन, घर पर लटका मिला शव

टीवी के सुपर सितारे कुशल पंजाबी का युवावस्था में निधन, घर पर लटका मिला शव

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 PM IST
,
Published Date: December 27, 2019 5:47 am IST

नई दिल्ली। टीवी कलाकार कुशल पंजाबी ने आत्महत्या कर ली है । शुक्रवार रात घर पर कुशल का शव लटका मिला। कुशल पंजाबी के आकस्मिक निधन से टीवी इंडस्ट्री के सितारे और प्रसंसक सदमे में हैं। शुक्रवार को दोपहर 1 बजे कुशल का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- डेढ़ दशक बाद सबसे सर्द रात, कोहरे की वजह से विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स…

छोटे परदे के स्टार कलाकार कुशल पंजाबी की 37 की उम्र में निधन हो गया। कुशल पंजाबी की मौत के पीछे का कारण अभी ज्ञात नहीं है। कुशल के प्रशंसक और उनके दोस्तों के लिए 27 दिसंबर का दिन घोर निराशा लेकर आया। कि कुशल कई टेलिविजन शो के हिस्सा रहे हैं। जोर का झटका और झलक दिखला जा जैसे रिऐलिटी शो में भी कुशल पंजाबी नजर आए। कुशल को पिछली बार धारावाहिक ‘इश्क में मरजावां’ में देखा गया था।

ये भी पढ़ें- दलदल में फंसे हाथी का रेस्क्यू, जेसीबी मशीन के जरिए बाहर निकालने की…

कुशल पंजाबी बेहद सुलझे और हंसमुख स्वभाव के युवा थे। उन्होंने एक विदेशी लड़की से शादी की थी। उनका एक बेटा भी है जिसकी उम्र 3 साल है।

ये भी पढ़ें- बेमौसम बारिश के बाद छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड, पेंड्रा में 4 डिग्…

कुशल पंजाबी की मौत की खबर उनके करीबी दोस्त करणवीर बोहरा ने इंस्टाग्राम पर दी है। बता दें कि करणवीर और कुशल बेहद अच्छे दोस्त थे। करणवीर बोहरा ने कुशल पंजाबी के लिए लिखा है कि ‘तुम्हारी मौत की खबर से मैं स्तब्ध: हूं। मुझे अब भी विश्वास नहीं हो रहा है। मुझे पता है तुम जहां भी होगे खुश होगे। तुमने अपनी जिंदगी से मुझे भी प्रेरित किया…लेकिन मुझे क्या पता था।’

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/QdYq7zIdiSw” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers