नई दिल्ली। कोरोना वायरस के प्रभाव के कारण देश के 30 राज्यों में लॉकडाउन किया गया है। लॉकडाउन के चलते इसका सबसे बड़ा असर टीवी और फिल्म इंडस्ट्री पर पड़ने वाला है। बता दें कि सरकार के आदेश के बाद से एकदम से टीवी और फिल्मों की शूटिंग का कामकाज ठप हो गया है। काम बंद होने से सबसे ज्यादा नुकसान टीवी इंडस्ट्री को होने वाला है। करीब 100 करोड़ सें ज्यादा का नुकसान की आशंका बनी हुई है।
Read More News: कोरोना वायरस: मंत्री रमेश पोखरियाल का बयान, देश के 645 स्कूलों में बनेंगे अस्था
बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले सबसे ज्यादा आए हैं। सरकार ने यहां सभी तरह के कामों पर पाबंदी लगाते हुए लॉकडाउन का आर्डर जारी किया है। इधर बीएमसी और मुंबई पुलिस की ओर से सभी प्रोडक्शन हाउस को किसी भी तरह की शूटिंग रोकने के लिए कह दिया गया है। ये रोक अभी 31 मार्च तक है। वहीं वर्तमान हालातों को सुधार नहीं हुआ तो डेट आगे भी बढ़ाई जा सकती है।
Read More News: आप मेरे भगवान हैं- घर पर सुरक्षित रहें, चित-परिचित अंदाज
इस बीच शूटिंग नहीं होने करोड़ों के नुकसान होना तय माना जा रहा है। आंकड़ों के अनुसार 100 करोड़ की चपट टीवी इंडस्ट्री को लगने वाली है। सभी सीरियल्स की शूटिंग बंद हो चुकी है. इसका असर सिर्फ कमाई ही नहीं बल्कि इस इंडस्ट्री में काम करने वालों पर भी पड़ रहा है. खासकर सपोर्ट स्टाफ, जो सैलरी या प्रोजेक्ट बेस पर काम करते हैं।
Read More News: छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही 26 मार्च को, बजट पास को लेकर कार्यम…
बता दें कि शूटिंग बंद होने के चलते कई टीवी शो में सोमवार की शाम से रिपीट टेलीकास्ट शुरू कर दिया है। सोनी सब पर आने वाले तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने इसकी शुरुआत में नोटिस देने के बाद अब पुराने शो दिखाना शुरू कर दिया है। इसके बाद अब और अन्य चैनल वाले भी इस पैरते को अपनाना शुरू कर रहे हैं।
Read More news: संवैधानिक आवश्यकता की वजह से हासिल किया इस समय विश्वास मत, सपा-बसपा-निर्दलीय विधायकों का जताया आभार
Desi Girl Sexy Video : Desi Girl ने कैमरे के…
9 hours agoAkshay Kumar News: Singh Is Kinng 2 में नहीं नजर…
16 hours ago