रायपुर। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी एस. सिंहदेव 5 मार्च को प्रदेश में मनरेगा के अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा करेंगे।इस दौरान सभी जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें –कोंडागांव जिले को देश भर में दूसरा स्थान, मुख्यमंत्री भूपेश ने दी बधाई
बता दें कि सिंहदेव मंत्रालय स्थित वीडियो कान्फ्रेंसिंग कक्ष से मनरेगा के क्रियान्वयन, मजदूरी भुगतान की स्थिति और आगामी महीनों में इसके तहत किए जाने वाले कार्यों के बारे में मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से चर्चा करेंगे और जरूरी दिशा-निर्देश देंगे। इसके चलते प्रदेश भर के सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को अपने-अपने जिले के एनआईसी सेंटर्स में आवश्यक जानकारियों के साथ मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं।