सड़क पर दौड़ रहे जंगल के राजा को रस्सी के फंदे से पकड़ने की कोशिश.. वीडियो वायरल | Trying to catch the king of the jungle running on the road with a rope

सड़क पर दौड़ रहे जंगल के राजा को रस्सी के फंदे से पकड़ने की कोशिश.. वीडियो वायरल

सड़क पर दौड़ रहे जंगल के राजा को रस्सी के फंदे से पकड़ने की कोशिश.. वीडियो वायरल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 PM IST
,
Published Date: May 16, 2020 8:30 am IST

मैक्सिको। जंगल के राजा की दहाड़ से जहां लोगों की धड़कने तेज हो जाती है वहीं इसके इतर एक शख्स सड़क किनारे चल रहे बाघ के गले पर रस्सी का फंदा फेंककर उसे पकड़ने की कोशिश कर रहा है। वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।

 

पढ़ें- बडगाम में लश्कर के 4 आतंकी गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद भी बरामद

घटना जलिस्को में हुई और 20-सेकंड के वीडियो को एक मोटर चालक ने इलाके से गुजरते हुए पकड़ा। वीडियो को दो दिन पहले ट्विटर पर शेयर किया गया था।

पढ़ें- युवराज ने पूरा किया Keep It Up चैलेंज, 3 खिलाड़ियों को किया नॉमिनेट…

दरअसल ये बाघ अपने बाड़े से भाग निकला था वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स चौराहे पर बाघ को पकड़ता है। मवेशियों को पकड़ने वाली रस्सी के फंदे से शख्स ने बाघ को पकड़ा।

पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,970 नए मामले सामने आए, 103 की …

पकड़ने में बाकी दो लोग भी उसकी मदद करते हैं। बाघ को रोकने के लिए एक शख्स कुर्सी का इस्तेमाल करता है। वीडियो खत्म होते-होते दिखता है कि शख्स लासो का उपयोग कर बाघ को पकड़ने में कामयाब हो जाता है।