नई दिल्ली। राजस्थान में सियासी घमासान के बाद सचिन पायलट को डिप्टी सीएम और प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है। इस पर सचिन पायलट ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘सत्य को परेशान किया जा सकता है, पराजित नहीं’।
पढ़ें- देश भर में फिर से लागू किया जाएगा लॉकडाउन? जानिए स्वास्थ्य मंत्रालय…
सचिन पायलट की ओर से पूरे मामले पर यह पहली सीधी-सीधी प्रतिक्रिया है। मंगलवार को रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पायलट को उनके पदों से हटाने की घोषणा की की है।
सत्य को परेशान किया जा सकता है पराजित नहीं।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) July 14, 2020
‘सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं’ ऐसा कहने वाले दो नेता कांग्रेस को अलविदा कह चुके हैं, सचिन के भी इस ट्वीट से कई मायने निकाले जा रहे हैं। इससे पहले सिंधिया, अदिति सिंह ने ये ट्वीट किया था जो खूब सूर्खियों में रहा है। ट्वीट में यही लिखा गया था कि सत्य को परेशान किया जा सकता है, पराजित नहीं।
पढ़ें- इकबाल अंसारी नेपाल ‘नरेश’ ओली पर भड़के, बोले-हनुमान जी का गदा चला त…
पढ़ें- सेना को मिलेगी मजबूती, इजरायल से हेरॉन ड्रोन, स्पाइक एंटी-टैंक गाइड…
अब जब सचिन पायलट को उनके पदों से मुक्त कर दिया गया है और वो पहले से आर-पार के मूड में हैं, ऐसे में बीजेपी पर नजर टिकती है और हालात देखते हुए ऐसा लगता है कि अशोक गहलोत को फ्लोर टेस्ट का सामना करना पड़ सकता है।