ईरान में ट्रंप के सिर पर 80 मिलियन डॉलर का इनाम घोषित | Trump's $ 80 million bounty announced in Iran

ईरान में ट्रंप के सिर पर 80 मिलियन डॉलर का इनाम घोषित

ईरान में ट्रंप के सिर पर 80 मिलियन डॉलर का इनाम घोषित

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 PM IST
,
Published Date: January 8, 2020 5:33 am IST

तेहरान। ईरान और अमेरिका के बीच तनातनी के बीच ईरान में ट्रंप के सिर पर 80 मिलियन डॉलर का इनाम घोषित कर दिया गया है। ईरानी टीवी चैनलों में इस तरह की खबर दिखाई गई है।

पढ़ें- ईरान में न्यूक्लियर पॉवर प्लांट के पास भूकंप के झटके

जनरल कासिम सोलेमानी के लिए अंतिम संस्कार जुलूस में एक अनाम यूलोगिस्ट द्वारा पुरस्कार की घोषणा की गई थी। नमाजे जनाजा में शामिल लोगों से कहा गया कि अगर जो कोई भी पीले बालों वाले ट्रंप का सिर लाता है उसे 80 मिलियन डॉलर देंगे।

पढ़ें- यहां 10 हजार ऊंटों को गोली मारने का जारी हुआ आदेश, जानिए ये बड़ी वजह

ईरान ने अपने सबसे शक्तिशाली कमांडर कासिम सुलेमानी की हत्या का बदला लेने की कसम खाई है। अमेरिकी धमकी के बावजूद ईरान ने अमेरिकी एयरबेस पर मिसाइलों से हमला किया है। ट्रंप ने ट्वीट कर इस हमले का जवाब गुरुवार को देने की बात कही है।

पढ़ें- उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद बोइंग 737 विमान क्रैश, 180 लोग थे सवार

बता दें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्‍ड ट्रंप ने कहा था कि यदि ईरान ने अब किसी भी अमेरिकी ठिकाने पर हमला किया या किसी अमेरिकी नागरिक को नुकसान पहुंचाया तो उसको उसकी सजा भुगतनी होगी। ट्रंप की इस धमकी के दूसरे दिन ही ईरान ने अमेरिकी एयरबेस पर हमला कर दिया।

पढ़ें- Watch Video: अमेरिका को ईरान का मुहतोड़ जवाब, ईराक स्थित अमेरिकी ठि…

“कोई भी जो हमें इस पीले बालों वाली चूटिया के सिर लाता है, हम उसे महान ईरानी राष्ट्र की ओर से 80 मिलियन डॉलर देंगे। अगर आप सहमत हैं, तो जप करें। इस बात को सुनने पर भीड़ ने खुशी जताई।

पढ़ें- न्यूड फोटो के जरिए युवती ने जुटाई करोड़ों की रकम, लोगों ने भी की दि…

टीचर का टेरर

 
Flowers