ग्रामीणों से भरे ट्रक से भिड़ंत के बाद घर में घुस गया ट्रक, 1 की मौत 90 घायल | Truck enters house after collision with truck full of villagers, 1 dead 90 injured

ग्रामीणों से भरे ट्रक से भिड़ंत के बाद घर में घुस गया ट्रक, 1 की मौत 90 घायल

ग्रामीणों से भरे ट्रक से भिड़ंत के बाद घर में घुस गया ट्रक, 1 की मौत 90 घायल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 PM IST
,
Published Date: January 31, 2021 11:00 am IST

दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़। रविवार को दंतेवाड़ा के नकुलनार में भीषण हादसा हो गया। पालनर चौक के पास खड़े ट्रक को टक्कर मार ट्रक पास स्थित घर में जा घुसा।

पढ़ें- दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर और सरगुजा संभाग में स्वास्थ्य विभाग के नोडल…

इस हादसे में 1 मौत हो गई जबकि 90 लोग घायल हो गए। घायलों में 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पढ़ें- पखांजूर में नक्सली फायरिंग में डीआरजी का जवान शहीद, 1 ग्रामीण भी घायल

घायलों को जिला अस्पताल और आसपास के अस्पतालों में भेजा जा रहा है। यह हादसा दंतेवाड़ा के नकुलनार इलाके में हुआ।

पढ़ें- शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 2 से 21 मा…

हडमामुंडा में ग्रामीणों से भरा ट्रक खड़ा था और दूसरे गांव से इसी तरह ग्रामीणों को लेकर आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने पहले ट्रक को टक्कर मार दी, फिर ट्रक एक घर में जा घुसा।