जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र जगदलपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि उड़ीसा बॉर्डर पर एक कोरोना संक्रमित पाया गया है। संदिग्ध मरीज की जांच रैपिड टेस्ट किट से किया गया है, जिसमें वह कोरोना संक्रमित पाया गया है। इसके बाद युवक को जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में क्वारंटीन किया गया है। हालांकि अभी संदिग्ध युवक की आरटीपीसीआर किट से जांच की जाएगी।
Read More: स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान, 3 मई के बाद जिलों को दी जाएगी छूट
मिली जानकारी के अनुसार एक ट्रक ड्राइवर आंध्रप्रदेश से बिलासपुर आम लेकर आ रहा था। इस दौरान छत्तीसगढ़ और ओडिशा की सीमा धनपुंजी चेकपोस्ट पर जांच की गई तो वह कोरोना संक्रमित पाया गया। इसके बाद ट्रक डाइवर और कंडक्टर को जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में क्वारंटाइन किया गया है।
गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक कोरोना के 17541 संभावित मरीजों की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 16602 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रदेश में अब तक 40 की पॉजिटिव केस सामने आए हैं। शेष 899 सैंपलों की जांच जारी है। जबकि अब तक 36 मरीजों को रिकवर कर घर भेज दिया गया है और 4 मरीजों का उपचार जारी है।