नई दिल्ली: पीएम मोदी ने शुक्रवार को मध्यप्रदेश के रीवा में 750 मेगावाट के सोलर पॉवर प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। इसके बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर इस पॉवर प्रोजेक्ट को एशिया का सबसे बड़े सोलर पावर प्रोजेक्ट बताया। वहीं पीएम मोदी के इस ट्वीट को रिट्वीट कर राहुल गांधी ने ‘असत्याग्रही’ लिखा है। इसके बाद राहुल गांधी एक बार फिर ट्रोलर्स के टारगेट में आ गए हैं। लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
पीएमओ के ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा गया है कि आज रीवा ने वाकई इतिहास रच दिया है। रीवा की पहचान मां नर्मदा के नाम से और सफेद बाघ से रही है।अब इसमें एशिया के सबसे बड़े सोलर पावर प्रोजेक्ट का नाम भी जुड़ गया है।’ इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी को ‘असत्याग्रही’ बताया है।
असत्याग्रही! https://t.co/KL4aB5t149
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 11, 2020
शांति समझौते के बाद बोडोलैंड ने विकास की नई लहर…
6 hours ago