राजिम के कुलेश्वर महादेव मंदिर का चबूतरा 15 फीट तक डूबा, लगातार बारिश से त्रिवेणी संगम लबालब | Triveni Sangam unbroken due to incessant rains

राजिम के कुलेश्वर महादेव मंदिर का चबूतरा 15 फीट तक डूबा, लगातार बारिश से त्रिवेणी संगम लबालब

राजिम के कुलेश्वर महादेव मंदिर का चबूतरा 15 फीट तक डूबा, लगातार बारिश से त्रिवेणी संगम लबालब

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 PM IST
,
Published Date: June 23, 2020 4:05 am IST

राजिम, छत्तीसगढ़। प्रदेश में बीते 48 घंटों से लगातार हो रही बारिश के बाद त्रिवेणी संगम लबालब हो गया। कुलेश्वर महादेव मंदिर का 26 फुट चबूतरा 15 फीट तक डूब चुका है।

पढ़ें- रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

सोमवार शाम तक चबूतरा 10 फीट तक डूबा था। आज भी लगातार बारिश होती रही तो शाम तक चबूतरा पूरी तरह डूब सकता है। 

पढ़ें- कोरोना जांच पर सवाल, दूसरी जगह टेस्ट में निगेटिव पाए गए सिविल सर्जन

आपको बता दें मौसम विभाग ने दुर्ग, रायपुर और बिलासपुर संभाग में भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बीते 48 घंटे से ज्यादा वक्त से लगातार बारिश हो रही है। राजधानी के कई इलाकों में जलभराव हो गया है। 

 

 

 
Flowers