त्रिपुरा के राज्यपाल रमेश बैस का रायपुर एयरपोर्ट में भव्य स्वागत, आरक्षण के सवाल पर बोले 'कुछ बोलना ठीक नही' | Tripura Governor Ramesh Bais received a grand welcome at Raipur Airport

त्रिपुरा के राज्यपाल रमेश बैस का रायपुर एयरपोर्ट में भव्य स्वागत, आरक्षण के सवाल पर बोले ‘कुछ बोलना ठीक नही’

त्रिपुरा के राज्यपाल रमेश बैस का रायपुर एयरपोर्ट में भव्य स्वागत, आरक्षण के सवाल पर बोले 'कुछ बोलना ठीक नही'

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 PM IST
,
Published Date: August 18, 2019 9:24 am IST

रायपुर। त्रिपुरा के राज्यपाल (tripura governor ramsh bais) के तौर पर शपथ लेने के बाद पहली बार रायपुर पहुंचे रमेश बैस का समर्थकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। रमेश बैस के रायपुर पहुंचने के पहले ही एयरपोर्ट में समर्थकों और कार्यकर्ताओं का हुजुम जुटा हुआ था। बता दें कि रमेश बैस 7 बार रायपुर लोकसभा से सांसद रह चुक हैं और छत्तीसगढ़ उनका गृह राज्य है।

read more : CM भूपेश बघेल का बड़ा फैसला, लोहण्डीगुड़ा बनेगा नया राजस्व अनुभाग, आसना में बस्तर लोक नृत्य की स्थापना

रायपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर उन्होने कहा कि त्रिपुरा छत्तीसगढ़ जैसा ही है। केवल खानपान और बोली अलग है। उन्होने कहा कि वहां मुख्यमंत्री से अच्छा तालमेल है। त्रिपुरा एक खूबसूरत और शांत प्रदेश है। वहीं प्रदेश में ओबीसी व अन्य आरक्षण के सवाल पर बचते हुए उन्होने कहा कि वे संवैधानिक पद पर है इसलिए इस विषय में कुछ बोलना ठीक नहीं होगा। (raipur latest news)

 

 
Flowers