इस राज्य की राजधानी में सोमवार सुबह से 1 सप्ताह के लिए लागू किया गया ट्रिपल लॉकडाउन, सरकारी कार्यालय सहित बंद रहेंगी ये सेवाएं | Triple lockdown to remain in force in Thiruvananthapuram Corporation area from 6 am tomorrow for 7days

इस राज्य की राजधानी में सोमवार सुबह से 1 सप्ताह के लिए लागू किया गया ट्रिपल लॉकडाउन, सरकारी कार्यालय सहित बंद रहेंगी ये सेवाएं

इस राज्य की राजधानी में सोमवार सुबह से 1 सप्ताह के लिए लागू किया गया ट्रिपल लॉकडाउन, सरकारी कार्यालय सहित बंद रहेंगी ये सेवाएं

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 PM IST
,
Published Date: July 5, 2020 6:04 pm IST

तिरूवनंतपुरम: भारत में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है, वहीं मौत के आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ऐसा ही कुछ हाल केरल का भी है। हालात को देखते हुए सरकार ने राजधानी तिरूवनंतपुरम सोमवार सुबह से सप्‍ताहभर के लिए ट्रिपल लॉकडाउन का आदेश जारी किया है। इस दौरान यहां सभी सरकारी कार्यालय भी बंद रहेंगे।

Read More: बदमाशों ने भाजपा सांसद प्रतिनिधि को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, प्रत्यक्षदर्शी बोले- गर्दन के पास गन सटा कर मारी गोली

जारी आदेश के अनुसार यहां ट्रिपल लॉकडाउन के दौरान सिर्फ आपात सेवाओं को ही अनुमति रहेगी। प्रवेश और निकास मार्ग को छोड़कर शहर की ओर जाने वाली प्रमुख सड़कें बंद रहेंगी। बता दें कि केरल में कोविड-19 के संक्रमण के आज 225 नए मामले सामने आए जबकि 126 लोग संक्रमण से मुक्त हो गए। यह लगातार तीसरा दिन है जब संक्रमण के दौ सौ से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं।

Read More: यात्रा शुरू होने से पहले सुरक्षा का जायजा लेने अमरनाथ गुफा और बालटाल का पहुंचे LG के सलाहकार और DGP

स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी आंकड़ों के अनुसार केरल में अब तक 5204 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इनमें से 3048 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 2131 कोरोना संक्रमितों का उपचार जारी है। यहां अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है।

Read More: प्लास्टिक सर्जरी के बाद युवती की मौत पर मंत्री सिंहदेव ने जताया शोक, अधिकारियों को दिए जांच कर कार्रवाई के निर्देश

 

 
Flowers