आदिवासी शौक से कर रहे पुश टैब हैंड वॉश बेसिन का उपयोग, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए डॉक्टर की अनोखी पहल | Tribal hobbyist using push tab hand wash basin Unique initiative of doctor to prevent corona infection

आदिवासी शौक से कर रहे पुश टैब हैंड वॉश बेसिन का उपयोग, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए डॉक्टर की अनोखी पहल

आदिवासी शौक से कर रहे पुश टैब हैंड वॉश बेसिन का उपयोग, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए डॉक्टर की अनोखी पहल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 PM IST
,
Published Date: April 5, 2020 5:36 am IST

नारायणपुर। कोरोना वारस के बचाव के लिए अबूझमाड़ के अंदरूनी इलाकों में महामारी से बचने के लिए ग्रामीणों को जानकारी दी जा रही है। नारायणपुर के  अबूझमाड़ के कुंदला में स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम के एनआरसी सेंटर में पदस्थ डॉक्टर अश्विनी ठाकुर ने ग्रामीणों के हाथ धोने के लिए पुश टैब हैंड वॉश बेसिन बनाया है, इसमें हाथ धोने के लिए नल को हाथ से छूने की जरुरत नही है। नल से पानी निकलने के लिए पैर से पैडल को पुश किया जाता है। नल को बिना हाथ लगाए पानी मिल जाता है।

ये भी पढ़ें- टीआई पिता को खाना खाते दूर से देख रही बच्ची की फोटो वायरल, कोरोना ख…

ग्रामीण भी इसी टेक्नीक से हाथ धोने लगे हैं। वही इसको बनाने वाले डॉक्टर का कहना है कि हैण्डवॉश के समय संक्रमित हाथ को धोने के लिए नल को हाथ से चालू करना पड़ता है, जिससे बाद हाथ धोने के पश्चात नल को बंद करने से संक्रमण दुबारा हाथ में लग जाता है, इसलिए हाथ धोने के लिए पुश टैब हैंड वॉश तकनीक बनाई गई है।

ये भी पढ़ें- राजधानी के 6 बड़े इलाकों को किया जाएगा सैनिटाइज, सैकड़ों घरों की होग…

पुश टैब हैंड वॉश तकनीक को सार्वजिनक उपयोग के लिए सड़कों पर लगया गया है, जिसका उपयोग यहां आने जाने वाले ग्रामीण कर रहे हैं।